वैभव सूर्यवंशी की उम्र 14 नहीं बल्कि इतने साल है...पाकिस्तानी दिग्गज ने कर डाला हैरतअंगेज दावा
- पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने वैभव सूर्यवंशी की उम्र को लेकर हैरतअंगेज दावा किया है। सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया है।

वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल डेब्यू करते ही इतिहास रचा। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स (आरआर) का हिस्सा सूर्यवंशी ने 14 साल और 23 दिन की उम्र में पहला मैच खेला। उन्होंने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने आईपीएल करियर की पहली गेंद पर सिक्स उड़ाया था। सूर्यवंशी ने शनिवार को यशस्वी जायसवाल (74) के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। आरआर को 181 के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन फिर भी करीबी हार झेलनी पड़ी।
आरआर की लगातार चौथी हार के साथ-साथ सूर्यवंशी की पारी की खूब चर्चा हो रही है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी सूर्यवंशी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सूर्यवंशी की तारीफ की लेकिन उम्र को लेकर हैरतअंगेज दावा भी कर डाला। बासित का कहना है कि सूर्यवंशी की उम्र 14 नहीं बल्कि 17 साल के प्लेयर जैसी लग रही। बता दें कि सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ। उन्हें राजस्थान टीम ने पिछले साल मेगा ऑक्शन में एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा था। उनकी उम्र तब 13 साल थी। वह आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाने वाले भी सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।
बासित ने रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट 85 रन पर गिरा था। उन्हें सिर्फ 181 चेज करना था। उसके बावजूद टीम दो रन से हार गई। मेरे लिए यह चौंकाने वाला था। हालांकि, सूर्यवंशी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। मैंने उसे दुबई में अंडर-19 मैच में देखा था। क्या वह 14 साल का है? सूर्यवंशी जिस तरह छक्के मारता है, वो तो 17 साल के बच्चे के हैं। यह 14 साल के बच्चे के सिक्स तो नहीं हैं। लेकिन कल उसने दिखा दिया कि आने वाले दिनों में नाम बनाएगा। उन्हें राहुल द्रविड़ (आरआर हेड कोच) ने लिया था। सूर्यवंशी ने साबित किया कि उसमें दम है।''
सूर्यवंशी से पहले प्रयास रे बर्मन16 साल और 157 दिन में आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर थे। प्रयास ने 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए यह उपलब्धि हासिल की थी। मुजीब उर रहमान 2018 में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ पंजाब किंग्स के लिए जब खेले थे तो वह 17 साल और 11 दिन के थे। बिहार के रहने वाले सूर्यवंशी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पांच मैचों में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होने छह मैचों में 132 रन बनाए हैं।