तेज गेंदबाज आवेश खान ने आरआर वर्सेस एलएसजी मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवरों के स्पेल में 37 रन देकर तीन बड़े विकेट चटकाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। एक समय आरआर 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत की ओर बढ़ रही थी। लखनऊ को अंतिम 18 गेंदों में 25 रनों की दरकार थी। ऐसे में आवेश ने लखनऊ टीम में जान डाली। उन्होंने 18वें ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए पांच रन दिए और यशस्वी जायसवाल (74) को बोल्ड किया। वहीं, प्रिंस यादव के 19वें ओवर में 11 रन खर्च करने के बाद आवेश को मुश्किल जिम्मेदीरी मिली। उन्होंने 20वें ओवर में 9 रन डिफेंड किए। उन्होंने केवल 6 रन दिए और शिमरोन हेटमायर (12) को पवेलियन भेजा। आरआर को आखिरी गेंद पर चार रन चाहिए थे लेकिन आवेश ने शुभमन दुबे (नाबाद 3) सिंगल ही ले सके। ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहे। आरआर ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन जुटाए।
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत बल्ले से भले ही छाप नहीं छोड़ सके लेकिन उन्होंने विकेट के पीछे गजब की फुर्ती दिखाए। उन्होंने अच्छी लय में नजर आ रहे डेब्यूटेंट वैभव सूर्यवंशी को स्टंप आउट किया। वैभव एडेन मार्करम द्वारा डाले गए नौवें ओवर में हटकर शॉट मारने के चक्कर में पवेलियन लौटे। उन्होंने अपने आईपीएल पहले मैच में 20 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रनों की पारी खेली। उन्होंने यशस्वी के साथ पहले विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की। वैभव सबसे कम उम्र (14 साल और 23 दिन) में आईपीएल डेब्यू करने वाले प्लेयर बन चुके हैं।
एडेन मार्करम ने लखनऊ के लिए एक अहम विकेट लेने के अलावा शानदार बैटिंग भी की। उन्होंने मिचेल मार्श (4) के सस्ते में आउट होने के बाद अर्धशतकीय पारी खेली। मार्करम ने बतौर ओपनर उतरने के बाद 45 गेंदों में 66 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे।
आयुष बदोनी ने उस वक्त टिककर बल्लेबाजी की, जब एलएसजी 54 रन पर तीन विकेट गंवाकर जूझ रही थी। उन्होंने 34 गेंदों में 50 रनों का योगदान दिया। बदोनी के बल्ले से पांच चौके और एक छक्का निकला। उन्होंने मार्करम के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रनों की पार्टनरशिप की।
अब्दुल समद ने तूफानी पारी खेलकर एलएसजी को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 10 गेंदों का सामना करने के बाद नाबाद 30 रन बनाए। उन्होंने पांच छक्के उड़ाए। समद ने आखिरी ओवर संदीप शर्मा की बखिया उथेड़ी, जिन्होंने 27 रन लुटाए। डेविड मिलर (नाबाद 7) ने पहली गेंद पर सिंगल लिया, जिसके बाद स्ट्राइक पर समद आए। उन्होंने दूसरी, तीसरी गेंद पर छक्का मारा और चौथी पर डबल लिया। उन्होंने पांचवीं और छठी पर भी हवाई फायर की। समद और मिलर के बीच सातवें विकेट के लिए 37 रनों की अटूट साझेदारी हुई।