Who Won Most Player of the Match in IPL History Virat Kohli Equals Rohit Sharma After PBKS vs RCB MS Dhoni At This Spot IPL में कौन बना सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच? कोहली ने कर ली रोहित की बराबरी, धोनी इस नंबर पर
Hindi NewsफोटोIPL में कौन बना सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच? कोहली ने कर ली रोहित की बराबरी, धोनी इस नंबर पर

IPL में कौन बना सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच? कोहली ने कर ली रोहित की बराबरी, धोनी इस नंबर पर

  • आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले टॉप-6 खिलाड़ियों की लिस्ट में तीन भारतीय हैं। विराट कोहली ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।

Md.Akram Sun, 20 April 2025 08:55 PM
1/6

विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। आरसीबी ने 158 रनों का टारगेट चेज करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। कोहली को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह उनका आईपीएल में 19वां प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार था। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

2/6

रोहित शर्मा

कोहली ने मुंबई इंडियंस (एमआई) का हिस्सा रोहित शर्मा की बराबरी की है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित ने भी आईपीएल में 19 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। वह मौजूदा सीजन में अब तक कुछ खास धमाल नहीं मचा सके हैं।

3/6

एबी डिविलियर्स

आईपीएल में सबसे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है। साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में 25 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते। वह रिटायर हो चुके हैं।

4/6

क्रिस गेल

डिविलियर्स के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नंबर है। गेल ने आईपीएल में 22 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल किए। वह भी रिटायर हो चुके हैं।

5/6

एमएस धोनी

चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी ने आईपीएल में 18 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किए हैं। 43 वर्षीय धोनी ने 18वां अवॉर्ड हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने नाबाद 26 रन बनाकर जीता था।

6/6

डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी आईपीएल में 18 प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीते हैं। वॉर्नर पिछले साल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे।