पुरानी ईंट व बालू से बनाई दीवार, एसएसपी ने गिरवाई
Bareily News - एसएसपी अनुराग आर्य ने जनसुनवाई हाल के निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने घटिया निर्माण सामग्री देखी, जिसमें दीवार की गुणवत्ता बेहद खराब थी। उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए दीवार को गिराने का आदेश...

जनसुनवाई हाल में घटिया स्तर की निर्माण सामग्री लगते देखकर एसएसपी अनुराग आर्य ने ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने घटिया सामग्री से बनाई गई दीवार भी तत्काल गिरवा दी और उसे दोबारा बनाने के निर्देश दिए। एसएसपी ऑफिस में फरियादियों के लिए जनसुनवाई हाल और पुलिस पेंशनर्स कार्यालय बनाने का ई टेंडर हुआ है। करीब 32 लाख रुपये के इस निर्माण कार्य का ठेका बलरामपुर के कांट्रेक्टर को मिला है। इन दिनों जनसुनवाई हाल बनाने का काम तेजी से चल रहा है। गुरुवार दोपहर जनसुनवाई के दौरान अचानक ही एसएसपी अनुराग आर्य जनसुनवाई हाल का निर्माण देखने पहुंच गए। उन्होंने देखा कि कार्य की गुणवत्ता काफी खराब है। दीवार बनाने में सीमेंट कम और बालू ज्यादा लग रही थी। सीमेंट भी घटिया कंपनी का था और पुरानी ईंटें लगाई जा रही थीं। साथ ही दीवार सीधी भी नहीं थी। यह देखकर एसएसपी ने ठेकेदार व वहां काम कर रहे स्टाफ को जमकर फटकार लगाई और उस दीवार को गिरवा दिया। उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि काम गुणवत्तापूर्ण और सही तरीके से हो, अन्यथा उसके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।