युवक-युवती ने जहर खाकर दी जान, अर्धनग्न हाल में मिले शव
Gorakhpur News - गोरखपुर के मानीराम में एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। दोनों की लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली, साथ में जहरीली गोलियों की डिब्बियाँ पड़ी थीं। युवती की शादी चार साल पहले हुई थी, लेकिन वह मायके आ...

जंगल कौड़िया/ चिलुआताल (गोरखपुर)। मानीराम में चिऊटहा पुल के पास बुधवार रात एक युवक और युवती ने जहर खाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह अर्धनग्न हाल में दोनों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पास में पड़ी स्कूटी और आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई। दोनों तीन दिन से गायब थे। युवती की चार साल पहले शादी हुई थी लेकिन 15 दिन बाद ही वह मायके आ गई थी। इधर उसकी दूसरी शादी की बात चल रही थी। गुरुवार को शव मिलने की सूचना से पहले युवती की मां ने युवक के खिलाफ अपहरण का केस भी दर्ज कराया था। चिलुआताल पुलिस व फोरेंसिक टीम की जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। युवक की पहचान कैम्पियरगंज के बजहा गांव के विश्वनाथ (24 वर्ष) के रूप में हुई तो वहीं युवती भी पास के ही गांव की रहने वाली थी। उनके शव के पास जहरीली गोलियों की दो डिब्बी पड़ी थी। आशंका है कि दोनों स्कूटी से कहीं से आए और एक साथ जहर खाकर उन्होंने जान दे दी। सुबह आठ बजे के करीब जब ग्रामीणों ने शव को देखा तो सूचना पुलिस को दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों शव आपस में कुछ दूरी पर पड़े थे। दोनों के बीच में स्कूटी खड़ी थी। ऐसे में आशंका है कि जहर खाने के बाद जब शरीर में बेचैनी और जलन बढ़ी है तब युवक ने अपने कपड़े निकाल कर फेंक दिए और इधर-उधर भाग कर बचने का प्रयास किया। वहीं लड़की की भी यही स्थिति रही होगी जिससे उसका भी दुपट्टा दूर गिरा हुआ था। अन्य कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिस ने दोनों के परिवारीजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे युवक के बड़े भाई बृजेश ने बताया कि चार भाइयों में विश्वनाथ सबसे छोटा है। तीन दिन पहले वह घर से स्कूटी लेकर निकला था। वह तीन-चार दिन से जहर खा कर जान देने की बात कर रहा था, उसे समझाया जा रहा था। घर से निकलने के बाद से ही उसको लेकर चिंता बनी हुई थी, गुरुवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिली। वहीं युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी भी तीन दिन से घर से गायब थी। उसकी खोजबीन की जा रही थी। उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। गुरुवार को थाने पर पहुंच कर विश्वनाथ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करा लौट रही थी कि तभी बेटी की लाश मिलने की सूचना मिली।
युवक और युवती की लाश मिली है। दोनों हमउम्र हैं, उनकी पहचान हो गई है। शव देखकर और मौके से मिले जहर के डिब्बे से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है। किन परिस्थितियों में ऐसा किया है, इसकी जांच की जा रही है।
जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, एसपी नार्थ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।