Fire Destroys Dozens of Trees in Rajdhanwar Victims Seek Justice बागवानी में आग से दर्जनों पेड़ जलकर राख, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsFire Destroys Dozens of Trees in Rajdhanwar Victims Seek Justice

बागवानी में आग से दर्जनों पेड़ जलकर राख

राजधनवार के गादी पंचायत के अरगाली में गुरुवार को आग लगने से दर्जनों पेड़ जल गए। आग की तेज लपटों ने लोगों को हैरान कर दिया। परिवार ने बताया कि उनके द्वारा लगाए गए 300 से अधिक पेड़ थे, जिनमें फल भी लगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 25 April 2025 05:00 AM
share Share
Follow Us on
बागवानी में आग से दर्जनों पेड़ जलकर राख

राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र के गादी पंचायत के अरगाली में नकुल उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, सुमित उपाध्याय आदि के गुरुवार दोपहर को बागवानी में आग लग जाने से दर्जनों पेड़ जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज हो गई कि लोग अवाक हो गये। घर वाले काफी मशक्कत से आग को काबू किया। लेकिन देखते ही देखते दर्जनो पेड़ जलकर राख हो गया। सूचना पाकर परसन ओपी पुलिस पहुंच कर भुक्तभोगी से आवेदन लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस बाबत उपाध्याय परिवार के लोगों ने बताया कि लगभग तीन सौ से अधिक पेड़ हमलोग लगाए हैं। सभी पेड़ों में फल आया था। सब तोड़कर यहां के कुछ शरारती लोगों ने तोड़ कर नष्ट कर दिया। भुक्तभोगियों ने पेड़ जलाने का कुछ लोगों पर आरोप लगाया है तथा न्याय की गुहार लगायी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।