व्यापारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
Aligarh News - व्यापारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा बृहस्पतिवार

व्यापारियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया फोटो.....
अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा बृहस्पतिवार को रसलगंज में जिलाध्यक्ष प्रदीप गंगा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला। मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान का झंडा जलाया गया। व्यापारियों ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा समर्थित आतंकवाद अव सहनशीलता की परिधि से बाहर हो चुका है। इस मौके पर प्रदेश संगठन मंत्री हरिकिशन अग्रवाल, योगेश सरकार, महानगर महामंत्री हेमंत गर्ग, कौशल सिंह, संगीता वार्ष्णेय, एम ए खान गांधी, नईम भाई, आशू खान, मोहसिन अंसारी, फैसल खान, विशाल आदि मौजूद रहे।
विरोध में दो घंटे प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
अलीगढ़। मेटल मर्चेंट एसोसिएशन और उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल महानगर इकाई ने मृतकों को श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान केपी स्कूल से गिलहराज मंदिर तक कैंडल मार्च निकाला। शुक्रवार को सभी पदाधिकारी अपने प्रतिष्ठान सुबह 10 से 12 बजे तक बंद रखेंगे। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सतीश माहेश्वरी, घनश्याम दास, श्रीकिशन गुप्ता, संजय वार्ष्णेय, विवेक शर्मा, राज सक्सेना, नवीन चंद्र, संतोष कुमार, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, अश्वनी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
आतंकी हमले की निंदा की
फोटो....
अलीगढ़, संवाददाता। उद्योग युवा व्यापार मंडल रेडियो मार्केट मामू भांजा के अध्यक्ष राजेश गर्ग के नेतृत्व में मामू भांजा चौराहे पर पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला फूंका गया। व्यापारियों ने इसकी कड़ी निंदा की। इस मौके पर मुख्य सलाहकार शारदा प्रसाद शर्मा, मार्गदर्शक पंकज गर्ग, पंकज अग्रवाल, राहुल गर्ग, सुनील राजानी, मनोज वार्ष्णेय, सुशील गुप्ता, कन्हैयालाल गुप्ता, बबलू अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए
फोटो.....
अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा अटल चौक सेंटर प्वाइंट पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, इस्लामिक आतंकवाद नहीं सहेंगे नारे लगाए। सभा में शहर के कई संगठन शामिल हुए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विवेक चौहान, प्रदेश महासचिव डॉ. राजेश चौहान, तरुण राघव, अनिल ठाकुर, अजय चौहान, मोनू कैप्टन, आर के सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।