MI vs CSK Rohit Sharma returns to form hits 44th IPL Fifty at Wankhede Stadium Hitman Enters Virat Kohli Special Club MI vs CSK: रोहित का आखिर बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MI vs CSK Rohit Sharma returns to form hits 44th IPL Fifty at Wankhede Stadium Hitman Enters Virat Kohli Special Club

MI vs CSK: रोहित का आखिर बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

  • रोहित शर्मा ने मुंबई वर्सेस चेन्नई मैच में बेहतरीन अर्धशथतकीय पारी खेली। 'हिटमैन' ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने साथ ही विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में एंट्री कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
MI vs CSK: रोहित का आखिर बोल उठा बल्ला, फिफ्टी जड़कर धवन को पछाड़ा; कोहली के स्पेशल क्लब में मारी एंट्री

'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा का आईपीएल 2025 में आखिरकार बल्ला बोल उठा। रोहित रविवार को मुंबई इंडियंस वर्सेस चेन्नई सुपर किंग्स मैच में फॉर्म में लौटे और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और छह छक्के लगाए। रोहित ने 33 गेंदों में 50 रन कंप्लीट कर लिए थे। यह उनका मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक है। वहीं, रोहित ने आईपीएल में 44वीं फिफ्टी ठोकी है। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

एमआई का हिस्सा रोहित ने शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड तोड़ दिया है। रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। रोहित के खाते में फिलहाल 264 आईपीएल मैचों में 6786 रन हैं। धवन ने 222 आईपीएल मैचों में 6769 रन बनाए। धवन रिटायर हो चुके हैं। लिस्ट में टॉप पर विराट कोहली हैं, जो 260 मैचों में 8326 रन बना चुके हैं।

ये भी पढ़ें:उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित को लेकर किसने दिया ये दिल तोड़ देने वाला बयान

रोहित ने साथ ही विराट कोहली के एक स्पेशल क्लब में एंट्री मारी है। वह आईपीएल में सीएसके के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पचास प्लास पारियां खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। रोहित, विराट, धवन और डेविड वॉर्नर ने चेन्नई टीम के सामने 9-9 मर्तबा पचास प्लस स्कोर बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ सलामी बल्लेबाज वॉर्नर को पिछले साल मेगा ऑक्शन में खरीदार नहीं मिला था।

ये भी पढ़ें:MI vs DC: डगआउट में बैठे-बैठे रोहित शर्मा ने कैसे लिख दी दिल्ली की हार की इबारत?

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

8326 - विराट कोहली

6565 - डेविड वॉर्नर

5528 - सुरेश रैना

आईपीएल में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

9 - विराट कोहली

9 - रोहित शर्मा

9 - शिखर धवन

9 - डेविड वार्नर

5 - शेन वॉटसन

177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अच्छी शुरुआत की। रोहित और विकेटकीपर रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े। रिकेल्टन सातवें ओवर में रविंद्र जडेजा का शिकार बने। उन्होंने 19 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 24 रन बटोरे। इसके बाद, रोहित ने सूर्यकुमार यादव के साथ मोर्चा संभाला और एमआई को 9 विकेट से जिताकर लौटे। एमआई ने 15.4 ओवर में विजयी परचम फहराया।

ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा ने DC के खिलाफ 50 छक्के जड़कर रचा इतिहास, एमएस धोनी छूट गए पीछे

रोहित और सूर्या ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की अटूट साझेदारी की। सूर्या ने चेन्नई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए 30 गेंदों में नाबाद 68 रन जुटाए। उनके बल्ले से 6 चौके और पांच छक्के निकले। बता दें कि एमआई प्लेयर्स ने वानखेड़ पर दूसरी बार चेन्नई के साथ 100 प्लस रनों की पार्टनरशिप की है। रोहित ने इससे पहले 2012 में यहां सचिन तेंदुलकर के साथ शतकीय साझेदारी की थी। रोहित ने सीएसके मैच से पहले छह पारियों में सिर्फ 82 रन बनाए थे।