Uska Jane ka time aa gaya says Virender Sehwag on Rohit Sharma form in IPL 2025 उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित शर्मा को लेकर किसने दिया हिटमैन के फैंस का दिल तोड़ देने वाला बयान, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Uska Jane ka time aa gaya says Virender Sehwag on Rohit Sharma form in IPL 2025

उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित शर्मा को लेकर किसने दिया हिटमैन के फैंस का दिल तोड़ देने वाला बयान

  • वीरेंद्र सहवाग ने एक बड़ा बयान रोहित शर्मा को लेकर दिया है। उन्होंने कहा है कि अब रोहित शर्मा के जाने का टाइम आ गया है। रोहित शर्मा की फॉर्म आईपीएल 2025 में अच्छी नहीं है। वे अब तक 6 मैचों में 82 रन बना सके हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 10:15 AM
share Share
Follow Us on
उसका जाने का टाइम आ गया है...रोहित शर्मा को लेकर किसने दिया हिटमैन के फैंस का दिल तोड़ देने वाला बयान

रोहित शर्मा की शुरुआत आईपीएल 2025 में अच्छी नहीं रही। हालांकि, पिछली तीन पारियों में फिर भी उन्होंने कुछ रन बनाए हैं, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पहले मैच में शून्य, दूसरे मैच में 8, तीसरे मैच में 13, चौथे मैच में 17, पांचवें मैच में 18 और अब छठे मैच में 26 रन की पारी उन्होंने खेली। पांच बार मुंबई इंडियंस को आईपीएल चैंपियन बना चुके रोहित शर्मा का बल्ले से खराब दौर जारी है। इसको लेकर अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि उसके जाने का टाइम आ गया है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे रोहित शर्मा ने 16 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। उनको पैट कमिंस ने आउट किया। अब तक आईपीएल 2026 की 6 पारियों में रोहित शर्मा ने 14 से भी कम के औसत से 82 रन ही बनाए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने रोहित को अपनी विरासत बचाने के बारे में चेताया और यहां तक ​​कहा कि शायद अब समय आ गया है कि वह इस प्रारूप से दूर जाने पर विचार करें।

ये भी पढ़ें:विकेटकीपर की गलती की सजा बॉलर क्यों भुगते? वरुण चक्रवर्ती ने उठाया ये मुद्दा

क्रिकबज पर बात करते हुए सहवाग ने कहा, "अगर आप रोहित के पिछले 10 सालों के आईपीएल नंबरों को देखें, तो उन्होंने सिर्फ एक बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसलिए वह ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो सोचता है कि उसे 500 या 700 रन बनाने की जरूरत है। अगर वह सोचता है, तो वह ऐसा कर सकता है। जब वह भारतीय कप्तान बना, तो उसने कहा कि वह ऐसा खिलाड़ी बनना चाहता है जो पावरप्ले का फायदा उठाना चाहता है और मौकों का फायदा उठाना चाहता है, इसलिए वह अकेले ही सारे त्याग करना चाहता है, लेकिन वह इस तथ्य पर विचार नहीं कर रहा है कि दिन के अंत में जब वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है, तो यह आपकी विरासत है जिसको नुकसान पहुंच रहा है।"

सहवाग ने आगे कहा, "अब उसका जाने का टाइम आ गया है और रिटायर होने से पहले, आप प्रशंसकों को आपको याद रखने के लिए कुछ देना चाहेंगे, ना कि ऐसे क्षण जो उन्हें यह सोचने पर मजबूर करें कि वे उसे क्यों नहीं ड्रॉप कर रहे हैं। 10 गेंदें एक्स्ट्रा लें, लेकिन कम से कम खेलें और खुद को मौका दें। वह कई बार बैक ऑफ द लेंथ गेंदों पर पुल शॉट खेलने पर आउट हो जाता है। इसलिए उसे तय कर लेना चाहिए कि एक पारी में वह पुल शॉट बिल्कुल नहीं खेलेगा, लेकिन उसे यह कौन समझाएगा? कोई तो होना चाहिए जो उसे सामान्य क्रिकेट खेलने के लिए कहे। जब मैं वहां था, तो सचिन, द्रविड़ या गांगुली मुझे सामान्य क्रिकेट खेलने के लिए कहते थे।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।