श्री राम दरबार और हनुमान जी की प्रतिमाओं के साथ निकाली शोभायात्रा
Bareily News - आंवला में श्रीराम दरबार और हनुमान जी की मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ये मूर्तियां पुलिस चौकी परिसर में स्थापित की जाएंगी। शोभायात्रा में भक्तजन भजन करते हुए शामिल हुए। कार्यक्रम में कई...

आंवला। नगर में श्रीराम दरबार और हनुमान जी की मूर्तियों के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। यह मूर्तियां पुलिस चौकी परिसर में बने मंदिर में स्थापित की जाएंगी। श्री रामलीला गेट के निकट कलशयात्रा के साथ अनुष्ठान कार्य चल रहा है। इसमें शुक्रवार को भगवान श्री राम के दरबार और हनुमान जी की प्रतिमाओं के साथ नगर में शोभायात्रा निकाली गई। इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह, चौकी इंचार्ज सचिन कुमार, एसआई अमरीश मिश्रा, हेड कांस्टेबल महेश चंद्र आदि मौजूद रहे। शोभायात्रा में काफी संख्या में भक्तजन भजन करते हुए चल रहे थे। इस अवसर पर राजकुमार सिंह, डॉ. संजय सक्सेना, दुर्गेश सक्सेना, जय गोविन्द सिंह, जयदीप पाराशरी, शोखी अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, डॉ. आरके मौर्य, शिवेक खंडेलवाल, रामदीन सागर, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।