Man Flees with 1 5 Lakh from Car in Ranchi Theft Case Filed रातू रोड में कार से 1.50 लाख रुपऐ लेकर फरार, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMan Flees with 1 5 Lakh from Car in Ranchi Theft Case Filed

रातू रोड में कार से 1.50 लाख रुपऐ लेकर फरार

रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र में रातू रोड पर खड़ी कार में रखे 1.50 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति फरार हो गया। मिशु सिंह की शिकायत पर हजारीबाग के गौरव प्रभु के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया। गौरव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
रातू रोड में कार से 1.50 लाख रुपऐ लेकर फरार

रांची। वरीय संवाददाता सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के रातू रोड में शॉपिंग काम्पलेक्स के पास खड़ी कार में रखा 1.50 लाख रुपए लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया। मामले में रातू थाना क्षेत्र के कमड़े आश्रम इलाके में भगवती नगर में रहने वाले मिशु सिंह की लिखित शिकायत पर हजारीबाग के गौरव प्रभु के खिलाफ रुपयों की चोरी कर भाग निकलने का केस दर्ज किया गया है। बताया गया कि सूचक ने हजारीबाग से आरोपी को कॉल कर अष्टयाम अनुष्ठान के लिए रांची बुलाया था। पिछले 16 अप्रैल को गौरव प्रभु के साथ अष्टयाम से संबंधित सामान की खरीदारी के लिए कार से रातू रोड पहुंचे थे व एक प्रतिष्ठान में चप्पल लेने के लिए गए। इस क्रम में गौरव प्रभु कार में ही बैठे रहे। सूचक जब वापस लौटे तो पाया कि गौरव प्रभु कार में नहीं हैं और वहां रखा रुपया भी गायब है। उन्होंने उनकी आसपास में खोजबीन भी की, लेकिन पता नहीं चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।