Woman Files Case Against In-Laws for Property Denial and Assault in Ranchi ससुराल पक्ष पर संपत्ति से वंचित करने व मारपीट का आरोप, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWoman Files Case Against In-Laws for Property Denial and Assault in Ranchi

ससुराल पक्ष पर संपत्ति से वंचित करने व मारपीट का आरोप

रांची की राखी कुमारी ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ संपत्ति से वंचित करने और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पति की मृत्यु के बाद सास और जेठों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल पक्ष पर संपत्ति से वंचित करने व मारपीट का आरोप

रांची। वरीय संवाददाता सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा महुआ टोली मिलन चौक में रहने वाली राखी कुमारी ने ससुराल पक्ष पर संपत्ति से वंचित करने व मारपीट का केस दर्ज कराया है। सुखदेवनगर थाना में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बोकारो के चंद्रपुरी में डीवीसी क्वार्टर में रहने वाले सरुराल पक्ष के रंजीत कुमार सिंह, अंशुमन वत्स, अंकित वत्स, ममता, मीरा देवी पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने, मारपीट, अपशब्दों का प्रयोग व पति मंजीत कुमार की मृत्यु के बाद उनके हिस्से की संपत्ति से वंचित करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि सूचक का विवाह मंजीत कुमार से वर्ष 2019 में हुई थी। वर्ष 2020 से ही सभी दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। इसी बीच पति की कोरोना से मौत हो गई। इसके बाद डीवीसी से रिटायर शशिधर प्रसाद को मिले रुपये को सास मीरा देवी ने पुत्र रंजीत कुमार सिंह व संजीत कुमार सिंह के बीच बांट दिया, जबकि पीड़िता को उनके दिवंगत पति के हिस्से की राशि नहीं मिली। इसी बीच दोनों जेठ ने गांव की पैत्तृक संपत्ति बेच दी व इसमें भी उसे हिस्सा नहीं मिला। कुछ समय पूर्व जेठ रंजीत व बेटा अंशुमन रातू रोड स्थित आवास पहुंचे व दिवंगत पति के नाम की गाड़ी व मोटरसाइकिल के कागजात मारपीट कर साथ ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।