Ranchi Threat to Life Case Filed Against Three Individuals for Assault जान से मार डालने का अंदेशा, तीन के खिलाफ केस दर्ज, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Threat to Life Case Filed Against Three Individuals for Assault

जान से मार डालने का अंदेशा, तीन के खिलाफ केस दर्ज

रांची में शाहिद आलम ने मो अनीस गद्दी, आशु गद्दी और शाहिद खान के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और मारपीट करने का केस दर्ज कराया है। आलम ने बताया कि तीनों ने उसके साथ कई बार मारपीट की है और उसे केस...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
जान से मार डालने का अंदेशा, तीन के खिलाफ केस दर्ज

रांची। वरीय संवाददाता लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एचबी रोड नॉर्थ समाज स्ट्रीट निवासी शाहिद आलम ने जान से मार डालने के अंदेशा में मो अनीस गद्दी, आशु गद्दी और शाहिद खान के खिलाफ केस दर्ज कराया है। डोरंडा थाना में पिछले मंगलवार को दर्ज कराए गए मामले में सूचक ने बताया कि तीनों नामजद अपने सहयोगियों के साथ उसके साथ कई बार मारपीट कर चुके हैं। बताया गया है कि सूचक की रिसालदार बाबा के मजार के पास दुकान है। वह पिछले माह लम्बे समय से बंद अपनी दुकान को देखने के लिए गए थे। इसी क्रम में वह दुकान के आसपास रहने वाले लोगों से बातचीत कर रहे थे कि अनीस व आशु वहां आ धमके व मारपीट करने लगे। आरोप है कि मारपीट की घटना शाहिद खान व अन्य द्वारा सुनियोजित तरीके से कराया गया था। मामले को लेकर उस समय थाना पहुंचने पर सभी नामजद वहां आ धमके थे और मारपीट करते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की धमकी दी थी। सूचक को केस दर्ज कराने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गई थी। इस कारण सूचक को अंदेशा है कि सभी नामजद उनपर हमला करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।