Ranchi Ice Cream Vendor Attacked with Knife Accused Arrested दुकानदार पर छुरा से हमला के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsRanchi Ice Cream Vendor Attacked with Knife Accused Arrested

दुकानदार पर छुरा से हमला के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

रांची में ठेला पर आइसक्रीम और मिल्क शेक बेचने वाले दिलखुश किर पर चाकू से वार करने के आरोपी मो ऐनुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर होटवार जेल भेज दिया। घटना के बाद दुकानदार को अस्पताल में इलाज कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 19 April 2025 05:55 AM
share Share
Follow Us on
दुकानदार पर छुरा से हमला के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

रांची। वरीय संवाददाता सुखदेवनगर थाना पुलिस ने ठेला पर आईसक्रीम व मिल्क शेक की बिक्री करने वाले दिलखुश किर पर चाकू से वार करने के आरोपी मो ऐनुल को शुक्रवार को होटवार जेल भेज दिया। मामले में जख्मी दुकान संचालक की लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बताया गया कि गुरुवार को देर शाम में हरमू रोड के गाड़ीखाना चौक के पास ठेला लगाया था। वहां पहुंचे आरोपी को दिलखुश किर ने बादाम शेक पिलाया था। रुपये की मांग करने पर आरोपी ने दुकानदार के साथ मारपीट की। इसी क्रम में छुरा से किए गए वार से दुकानदार की गर्दन पर जख्म हो गए थे। उसका पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज कराया। इसके बाद उसकी लिखित शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।