रिम्स से मोबाइल फोन की चोरी करने वाले दो चोर गिरफ्तार
रांची के रिम्स अस्पताल में दो चोर मोबाइल फोन चोरी करते समय पकड़े गए। चोरों में मो रशीद जमाल और चरकू उर्फ वकील सिद्धिकी शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से दो चुराए गए मोबाइल फोन बरामद किए। वे चुराए गए फोन...

रांची। वरीय संवाददाता रिम्स में मोबाइल फोन की चोरी का प्रयास करते समय दो चोर पकड़ लिए गए। अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा पकड़े गए चोरों में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के पत्थलकुदुवा चौक का मो रशीद जमाल उर्फ समीर और कर्बला चौक चिश्तिया मुहल्ला का चरकू उर्फ वकील सिद्धिकी शामिल है। दोनों के पास से रिम्स से पूर्व में चुराए गए दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए। वे अस्पताल से मोबाइल फोन की चोरी कर बुंडू मस्जिद चौक एवं पेटरवार में परिचितों को औने-पौने दाम में बेच देते थे। छानबीन में पुलिस को यी भी पता चला कि मो रशीद पूर्व में भी चोरी के आरोप में जेल जा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।