अतिक्रमण हटाने को ट्रैफिक पुलिस ने तीन घंटे तक अभियान चलाया
रांची ट्रैफिक पुलिस ने कोकर चौक से खेलगांव मोड़ तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया। तीन घंटे तक चले इस अभियान में फुटपाथ पर लगे ठेले और अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया। वेंडर्स को चेतावनी दी गई कि...

रांची। वरीय संवाददाता रांची ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को दोपहर में कोकर चौक से खेलगांव मोड़ तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। करीब तीन घंटे तक चले अभियान में कोकर चौक से खेलगांव मोड़ तक सड़क के दोनों छोर पर फुटपाथ पर लगा ठेला-खोमचा, काउंटर को हटाया गया। इसके साथ ही अस्थायी संरचना को ध्वस्त किया गया। टीम ने सड़क के किनारे से चायपान, फल व सब्जी, चिकेन, मछली व दैनिक प्रयोग से जुड़े सामान की दुकान को भी हटाया। उक्त सड़क को अतिक्रमण मुक्त किए जाने के बाद वेंडर्स को हिदायत दी गई कि फिर से हटाए स्थान पर दुकान लगाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। खेलगांव ट्रैफिक थाना के प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय के नेतृत्व में टीम ने बूटी मोड से आगे जुमार नदी पुल के आसपास से भी अतिक्रमण हटाया। इस क्रम में वहां संचालकों को बस पर सवारी बैठाने से मना किया गया एवं निर्देश नहीं मानने पर कार्रवाई को चेताया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि सवारी की प्रत्याशा में चालक बस को सड़क पर ही खड़ा करते थे, जिस कारण कई बार जाम की स्थिति बन रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।