Cabinet Minister Dharmapal Singh Addresses Violence in Ajmer Village Ensures Justice आरोपियों पर करो कड़ी कार्रवाई, निर्दोष न हों परेशान : धर्मपाल सिंह, Bareily Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBareily NewsCabinet Minister Dharmapal Singh Addresses Violence in Ajmer Village Ensures Justice

आरोपियों पर करो कड़ी कार्रवाई, निर्दोष न हों परेशान : धर्मपाल सिंह

Bareily News - बरसेर/सिरौली के गांव अजमेर में दो दिन पहले समुदाय विशेष के लोगों द्वारा सामूहिक रूप से एक घर में घुसकर मारपीट की गई। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने पीड़ितों से मुलाकात कर पुलिस को कड़ी कार्रवाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बरेलीSat, 19 April 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
आरोपियों पर करो कड़ी कार्रवाई, निर्दोष न हों परेशान : धर्मपाल सिंह

बरसेर/सिरौली। थानाक्षेत्र के गांव अजमेर में दो दिन पूर्व समुदाय विशेष के लोगों ने सामूहिक रूप से एक घर में घुसकर मारपीट और पथराव किया था। इस मामले में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने गांव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें और निर्दोष लोगों को परेशान न किया जाए। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात करें। शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गांव अजमेर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिले। पीड़ित महिलाओं और बच्चों ने रोते हुए उन्हें घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से हमला किया गया। ईंट-पत्थर फेंके, हमलावर धमकियां दे रहे थे और महिलाओं ने खुद को कमरों में बंद कर लिया था। दहशत में परिजन खेतों पर भी नहीं जा रहे हैं। इस पर मंत्री ने सिरौली थानाध्यक्ष को कहा कि वह दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें और जल्द गिरफ़्तार कर जेल भेजें। वहीं पुलिस को हिदायत दी है कि वह निर्दोष लोगों को बिल्कुल भी परेशान न करें। कैबिनेट मंत्री ने दोनों पक्षों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम एनराम, सीओ नितिन कुमार, पूर्व चेयरमैन संजीव सक्सेना, पुष्पेन्द्र वर्मा, परमेश्वरी फौजी, यशु गुप्ता, गंगाराम नेताजी, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

आरोपी की मां ने लगाई गुहार

शुक्रवार को जब कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह अजमेर पहुंचे तो समुदाय विशेष के एक आरोपी युवक की मां ने मंत्री से गुहार लगाई कि 25 अप्रैल को उसकी बेटी की शादी है। उन्हें आशंका है कि कुछ लोग उनकी शादी में विघ्न डाल सकते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक जेल जा चुका है। महिला अपनी बेटी की शादी करे, कहीं कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। सिरौली एसओ ने बताया कि नामजद आरोपियों की तलाश में टीमें बनाकर दबिशें दी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।