Latest IPL 2025 Points Table Royal Challengers Bengaluru slips from 3rd to 4th Punjab Kings reached at 2nd from 4th spot IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 3 से बाहर, पंजाब किंग्स ने फिर मारी लंबी छलांग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Latest IPL 2025 Points Table Royal Challengers Bengaluru slips from 3rd to 4th Punjab Kings reached at 2nd from 4th spot

IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 3 से बाहर, पंजाब किंग्स ने फिर मारी लंबी छलांग

  • IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 3 से बाहर हो गई है, जिसने अपना तीसरा मैच घर पर गंवाया है। पंजाब किंग्स ने अपना दबदबा बनाया हुआ है और टीम फिर से टॉप 2 में पहुंचने में सफल हो गई है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 05:45 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू टॉप 3 से बाहर, पंजाब किंग्स ने फिर मारी लंबी छलांग

IPL 2025 Points Table: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू वर्सेस पंजाब किंग्स मैच के बाद आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी घर पर लगातार तीसरा मैच हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 से बाहर हो गई है। आरसीबी ने घर के बाहर सभी मुकाबले जीते हैं, लेकिन घर पर तीनों मैच गंवाए हैं, जो चिंता का कारण है। उधर, पंजाब किंग्स इस सीजन पांच मैच जीतने वाली दूसरी टीम बनी है और अपना दबदबा कायम किए हुए है, जो फिर से टॉप 2 में पहुंच गई है।

आईपीएल के 18वें सीजन की पॉइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स अभी भी 10 अंक और बेहतर नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब किंग्स इतने ही अंकों के बाद दूसरे स्थान पर है, क्योंकि नेट रन रेट में डीसी आगे है। तीसरे नंबर पर गुजरात टाइटन्स है, जो इस मैच से पहले दूसरे स्थान पर थी। जीटी के खाते में 6 मैचों के बाद चार जीत दर्ज हैं। 8 अंक गुजरात के खाते में हैं। आरसीबी के खाते में भी 8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट के कारण आरसीबी जीटी से भी पीछे है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 8 अंक हासिल किए हैं, जो पांचवें स्थान पर है।

ये भी पढ़ें:RCB ने घर पर तीसरा मैच गंवाया, लो स्कोरिंग मैच में पंजाब ने मारी बाजी

वहीं, पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स है, जिसने सात में से तीन मैच जीते हैं। मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर है। मुंबई ने भी सात मैचों में से तीन मैचों में जीत दर्ज की है, लेकिन नेट रन रेट केकेआर का बेहतर है। राजस्थान रॉयल्स इस समय आठवें नंबर पर है, जो सात मैचों में से सिर्फ 2 ही मैच जीत पाई है। यही हाल नौवें नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद और आखिरी पायदान पर विराजमान चेन्नई सुपर किंग्स का है। इन तीनों टीमों के खाते में अभी 4-4 अंक हैं। नेट रन रेट राजस्थान का बेहतर है।

Latest IPL 2025 Points Table

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.दिल्ली कैपिटल्स65110+0.744
2.पंजाब किंग्स 75210+0.308
3.गुजरात टाइटंस6428+1.081
4.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु7438+0.446
5.लखनऊ सुपर जायंट्स7438+0.086
6.कोलकाता नाइट राइडर्स7346+0.547
7.मुंबई इंडियंस7746+0.239
8.राजस्थान रॉयल्स7254-0.714
9.सनराइजर्स हैदराबाद7254-1.217
10.चेन्नई सुपर किंग्स7254-1.276

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।