बारिश ने दी गर्मी से राहत, हवा ले उड़ी शहर भर की बिजली
Meerut News - शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश ने शहर का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से गर्मी में राहत मिली, लेकिन बिजली गुल हो गई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और दुपहिया वाहन चालकों को...

शुक्रवार देर शाम आई आंधी और बारिश में शहर भर में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी। वहीं तेज हवा और आंधी पूरे शहर की बिजली ले उड़ी। देहात क्षेत्र तक अंधेरे में डूब गया। देर शाम करीब आठ बजे मौसम ने एकाएक पलटी मारी। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। पहले दौर में करीब 15 से 20 मिनट की बारिश ने गर्मी से राहत दिला दी। तेज हवाएं चली तो शहर से लेकर देहात तक की बिजली गुल हो गई। हालांकि कुछ इलाकों में तेज हवाएं और आंधी रूकने के बाद बिजली आपूर्ति चालू हो गई थी।
रात में नौ बजे फिर से तेज आंधी चली और बिजली गुल हो गई। कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए और बिजली लाइन पर टहनियां गिरने से जगह फाल्ट हो गए। बूंदाबांदी और आंधी के बीच दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।