भक्ति संध्या में श्रीकृष्ण के गीतों पर झूम उठे श्रोता
Meerut News - चौधरी चरण सिंह विवि में श्रीकृष्ण भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। सुरभि दीदी ने कृष्ण भक्ति पर प्रवचन दिए और गायकों ने भजन प्रस्तुत किए। प्रो. पवन सिन्हा ने छात्रों को स्वामी विवेकानंद से सीखने की प्रेरणा...

चौधरी चरण सिंह विवि के तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल और पावन चिंतन धारा आश्रम की ओर से अटल सभागार में श्रीकृष्ण भक्ति संध्या का आयोजन हुआ। महिमा वाचक सुरभि दीदी ने कृष्ण भक्ति पर आधारित कई प्रसंग सुनाए। वहीं गायक करण मल्होत्रा, गायक डॉ. संजय अंदुरकर, गायक ख्याति मेहरा ने कृष्ण भक्ति के भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। नंनलाल हम सब पर कृपा कीजिए, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, मुझको ऐसा वर दो श्याम, जैसे भजन गाकर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। ब्रज की होली के गीतों पर पूरा हाल झूम उठा। प्रो. पवन सिन्हा ने भी अपने विचारों से प्रेरित किया। अतिथियों में पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्य सभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, एडवोकेट रामकुमार शर्मा, पत्रकारिता विभाग से डॉ. प्रशांत, हर्षिता, कोमल आदि रहे।
स्वामी विवेकानंद से सीखना होगा
प्रो. सिन्हा ने कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद से सीखना होगा। प्रो. सिन्हा ने विद्यार्थियों से देश में क्या हो रहा है, आपका विषय क्या है और इतिहास की जानकारी रखने की अपील की। कार्यक्रम में पावन चिंतन आश्रम से आईं सुरभि दीदी ने बताया कि श्रीकृष्ण ने कैसे अपना जीवन अपनी प्रजा के लिए न्योछावर कर दिया। उन्होंने कहा कि संन्यास वस्त्र का परिवर्तन नहीं, इसके कठोर नियम होते हैं, जिनको निभाना आसान नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।