सेतु निगम बढ़ाएगा मुड़ा पुख्ता पुल की लंबाई
Badaun News - मुड़ा पुख्ता और फरीदपुर के बीच रामगंगा नदी पर बने खल्लपुर पुल की लंबाई बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। पीडब्ल्यूडी ने IIT रुड़की से मॉडल स्टडी कराई, जिसमें पुल की लंबाई 150 मीटर बढ़ाने की जरूरत बताई...

मुड़ा पुख्ता और फरीदपुर के बीच रामगंगा नदी पर बने खल्लपुर पुल की हाइड्रोलिक मॉडल स्टडी के बाद अधिकारियों ने पुल की लंबाई बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड एक्सईएन ने पुल की लंबाई बढ़ाने के संबंध में उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई बरेली को पत्र लिखा है। मुड़ा पुख्ता और फरीदपुर के बीच बने पुल पर 24 नवंबर की रात कार हादसा होने के बाद पुल चालू कराने की तैयारी चल रही थी। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने पहले आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों से मॉडल स्टडी कराई। आईआईटी रुड़की के इंजीनियरों ने मॉडल स्टडी में पुल की खल्लपुर बरेली की ओर 150 मीटर लंबाई बढ़ाने की आवश्यकता जतायी है। इस संबंध में रिपोर्ट प्रो. जुल्फेकार अहमद द्वारा पीडब्ल्यूडी एक्सईएन को उपलब्ध कराई जा चुकी है। रिपोर्ट मिलने के बाद एक्सईएन ने पुल की लंबाई बढ़ाने के लिए निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी कर दी है। एक्सईएन की ओर से उप परियोजना प्रबंधक सेतु निर्माण इकाई बरेली को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि पुल की लंबाई बढ़ाये जाने एवं गाइड बंद एवं पहुंच मार्ग बनाये जाने के संबंध में अग्रिम आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें। सेतु निगम के अधिकारियों ने एक्सईएन का पत्र मिलने के बाद अपने उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा है, उच्च अधिकारियों के जो निर्देश होंगे, उसके आधार पर आगे की प्रकिया शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।