Mobile Theft Attempt Foiled Two Men Arrested in Kudhara मोबाइल लेकर भागते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा, दो का चालान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsMobile Theft Attempt Foiled Two Men Arrested in Kudhara

मोबाइल लेकर भागते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा, दो का चालान

Basti News - कुदरहा के जिभियांव चौराहे पर एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने के प्रयास में दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया गया। दोनों ने एक-दूसरे पर मोबाइल छीनने का आरोप लगाया। पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 19 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
मोबाइल लेकर भागते वक्त ग्रामीणों ने पकड़ा, दो का चालान

कुदरहा। लालगंज थानाक्षेत्र के जिभियांव चौराहे के पास एक व्यक्ति से मोबाइल छीनकर भागने के आरोप में राहगीरों ने दौड़ाकर दूसरे व्यक्ति को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी इंचार्ज कुदरहा रामअशोक यादव ने बताया कि दोनों व्यक्ति मारपीट कर एक दूसरे पर मोबाइल छीनने का आरोप लगा रहे थे। शांति व्यवस्था को देखते हुए दोनों का चालान कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि जिभियांव निवासी पवन कुमार उर्फ राजन शाम करीब साढ़े सात बजे किसी काम से कुदरहा बाजार पैदल जा रहे थे। पवन के मुताबिक जैसे ही वह कुदरहा-लालगंज मार्ग पर जिभियांव चौराहे के पास पहुंचा तो सड़क के किनारे गड्ढे में पानी भरा होने से फिसल कर गिर गए। आरोप है कि तभी रामू नाम का व्यक्ति मोबाइल छीनकर भागने लगा। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया। राजन की सूचना पर पहुंची पीआरबी टीम दोनों को पुलिस चौकी कुदरहा ले गई। जहां दोनों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।