Citizens Demand Revocation of Mining Licenses in Khoh River to Prevent Flooding खनन के पट्टे निरस्त करने की मांग, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCitizens Demand Revocation of Mining Licenses in Khoh River to Prevent Flooding

खनन के पट्टे निरस्त करने की मांग

वार्ड नंबर-4 गाड़ीघाट और गिंवई स्रोत के नागरिकों ने खोह नदी में खनन के पट्टों को निरस्त करने की मांग की है। पार्षद हिमांशु वर्मा के नेतृत्व में, नागरिकों ने कहा कि अनियोजित खनन के कारण हर साल बाढ़ आती...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 18 April 2025 02:18 PM
share Share
Follow Us on
खनन के पट्टे निरस्त करने की मांग

वार्ड नंबर-4 गाड़ीघाट व गिंवई स्रोत के नागरिकों ने खोह नदी में हाल ही में जारी खनन के पट्टों को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। पार्षद हिमांशु वर्मा की अगुवाई में वार्ड नंबर-4 गाड़ीघाट व गिंवई स्रोत के नागरिकों ने कहा कि खोह नदी में हो रहे खनन के कारण उन्हें हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि वर्ष 2023 में खोह नदी में अनियोजित खनन के कारण बाढ़ आई थी, जिसमें कई लोग बेघर हो गए थे। ज्ञापन में उन्होंने जनहित में खनन के पट्टों को निरस्त करने की मांग की है। ज्ञापन भेजने वालों में कमल राणा, अजय, विजय राणा, सुरभि, कमलेश, दीक्षा, राजलक्ष्मी, दिनेश, नीरज आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।