कौन है लेडी डॉन जिकरा, सीलमपुर के कुणाल हत्याकांड में क्यों आ रहा नाम?
- दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों का आरोप है कि ये इलाके में कोई पहला मामला नहीं है। इस बीच अब इस मामले में एक लेडी डॉन का नाम सामने आ रहा है।

दिल्ली के सीलमपुर में एक 17 साल के लड़के की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है। लोगों का आरोप है कि ये इलाके में कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ रहे है। इस बीच सीलमपुर से हिन्दुओं के पलायन की खबरें भी सामने आ रही हैं। वहीं लोग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रहे हैं और योगी मॉडल लाने की बात कर रहे हैं। इस बीच इस मामले में एक नया नाम सामने आया है। नाम है लेडी डॉन जिगरा का। बताया जा रहा है कि कुणाल की हत्या के पीछे इसी लेडी डॉन जिकरा और उसके भाइयों का हाथ है। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक जिगरा आर्म्स एक्ट में जेल में थी, 15 दिन पहले ही जेल से बाहर आई थी। उसका इलाके के एक लाला नाम के बदमाश से विवाद है। जिगरा कुणाल से लाला के बारे में पूछ रही थी। लाला के बारे में जानकारी होने से मना करने पर उसकी हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने कुणाल की हत्या की उसमें जिकरा का भाई साहिल भी शामिल था। घटना उस वक्त की है जब कुणाल दूध लेने बाहर जा रहा था। बताया जा रहा है, उसी वक्त उसकी हत्या कर दी गई।
लेडी डॉन सीलपुर इलाके की ही रहने वाली है। वहां के लोगों मुचताबिक उसे रील बनाने का शोक है। उसके साथ हमेशा एक तमंचा भी रहता था। पहले भी अपने साथ तमंचा रखने के कारण वह जेल जा चुकी है। उसके इंस्टाग्राम पर भी 15 हजार से ज्यादा फोलोअलर्स हैं।