Fire Service Week Awareness Campaign in Schools on Fire Safety बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताये, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsFire Service Week Awareness Campaign in Schools on Fire Safety

बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताये

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दमकल विभाग ने स्कूलों में आग से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। महर्षि विद्या मंदिर और सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 18 April 2025 02:14 PM
share Share
Follow Us on
बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताये

अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत दमकल विभाग की ओर से स्कूलों में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों को आग से बचाव के तरीके बताए गए। इस दौरान जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की भी अपील की गई। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र के नेतृत्व में महर्षि विद्या मंदिर, सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने खुले मैदान में आग लगाकर डेमो के माध्यम से उसे बुझाने के तरीकों के बारे में बताया। कहा कि गर्मी के मौमस में आग की घटनाएं बढ़ने लगती हैं। ऐसे में समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना अति आवश्यक है। विद्यार्थियों को स्कूल व अन्य संस्थानों में लगने वाले अग्निशमन उपकरणों की भी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह जानकारी केवल अपने तक ही सीमित नहीं रखनी बल्कि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी साझा करने का प्रयास होना चाहिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।