विशेष प्रार्थना ईसाई समुदाय के लोगों ने भाग लिया
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता l गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह

मिर्जापुर, संवाददाता l गुड फ्राइडे ईसाई धर्म के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के बलिदान की याद में मनाया l गुड फ्राइडे हर साल ईस्टर संडे से पहले पड़ने वाले शुक्रवार को आता है l बाइबिल के मुताबिक, गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु को रोमन गवर्नर पोंटियस पिलातुस के आदेश पर सूली पर चढ़ाया गया था l उन पर राजद्रोह और ईश्वर निंदा के झूठे आरोप लगाए गए थे गुड फ्राइडे प्रभु यीशु के बलिदान का दिन है l इस अवसर पर नगर के मिशन कंपउंड स्थित एमानुएल चर्च में पॉप सुरेश मसीह के नेतृत्व में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया l जिसमें ईसाई समुदाय के लोगों ने भग लिया l उन्होंने मानव जाति के पापों के प्रायश्चित के लिए बलिदान दिया था. ईसाई धर्म के अनुसार, इस दिन प्रभु यीशु ने मानव जाति के कल्याण के लिए बलिदान दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।