himachal pradesh chief secretary gave holi party send bill to government bjp call it wastage of money हिमाचल में मुख्य सचिव ने दी होली पार्टी, सरकार को भेज दिया 1.22 लाख का बिल; मचा बवाल, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh chief secretary gave holi party send bill to government bjp call it wastage of money

हिमाचल में मुख्य सचिव ने दी होली पार्टी, सरकार को भेज दिया 1.22 लाख का बिल; मचा बवाल

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इन दिनों एक बिल को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने होली के मौके पर एक पार्टी आयोजित की थी जिसका बिल 1.22 लाख रुपए आया है। उन्होंने सरकार को इसका भुगतान करने को कहा है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाFri, 18 April 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में मुख्य सचिव ने दी होली पार्टी, सरकार को भेज दिया 1.22 लाख का बिल; मचा बवाल

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना इन दिनों एक बिल को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने होली के मौके पर एक पार्टी आयोजित की थी जिसका बिल 1.22 लाख रुपए आया है। उन्होंने सरकार को इसका भुगतान करने को कहा है। जिसकी वजह से भाजपा उनकी आलोचना कर रही है। इस पार्टी में करीब 75 अधिकारी और उनके परिवार शामिल हुए थे, जिससे सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों में रोष फैल गया है। वे टैक्सपेयर्स के पैसे का इस्तेमाल एक प्राइवेट कार्यक्रम के लिए करने पर सवाल उठा रहे हैं।

हॉलिडे होम होटल में हुई थी पार्टी

यह पार्टी शिमला में सरकारी हॉलिडे होम होटल में आयोजित की गई थी, जिसका प्रबंधन हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) करता है। हाल ही में, होटल वित्तीय कुप्रबंधन और बकाया राशि का भुगतान न करने के लिए आलोचनाओं के घेरे में आया था। यह मामले पहले ही हाईकोर्ट द्वारा उठाए जा चुके हैं। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सक्सेना को सुक्खू सरकार ने 31 मार्च को उनकी सेवानिवृत्ति के दिन छह महीने का सेवा विस्तार दिया था।

सवाल उठने पर नहीं हुई पेमेंट

एचपीटीडीसी ने भुगतान के लिए बिल सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को भेजा। हालांकि, नौकरशाही द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद कि क्या राज्य के खजाने से बिल का भुगतान किया जाना चाहिए, अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। गुरुवार से सोशल मीडिया पर बिल की एक कॉपी वायरल हो रही है। बिल के अनुसार, मेहमानों के लिए प्रति प्लेट खाने की कीमत 1,000 रुपये थी, जो कुल 75,000 रुपये हुई। जीएसटी चार्ज 22,350 रुपये है। अधिकारियों के ड्राइवरों को भी दोपहर का भोजन परोसा गया, जिसकी कीमत 12,870 रुपये है।

Holi party bill

भाजपा ने बताया बर्बादी

भाजपा ने कहा है कि मुख्य सचिव द्वारा आयोजित पार्टी का बिल भुगतान के लिए जीएडी को भेजा जाना ‘‘नैतिक आचरण और प्रशासनिक शिष्टाचार’’ के खिलाफ है। विपक्षी दल भाजपा ने इसे ‘‘सरकारी धन की बर्बादी’’ करार दिया। सक्सेना की सेवानिवृत्ति पर दी गई पार्टी में 14 मार्च को 75 मेहमानों के लिए दोपहर के भोजन और स्नैक्स का इंतजाम किया गया था, जिसमें आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारी और उनके परिवार शामिल थे। बिल में 22 ड्राइवर्स और अन्य कर्मचारियों के दोपहर के भोजन में हुआ खर्च भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।