Bajaj Chetak narrows sales gap with TVS iQube in FY2025 इन दो कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुई क्लोज फाइट, FY25 में जमकर बिके; ये ओला, हीरो या एथर नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Bajaj Chetak narrows sales gap with TVS iQube in FY2025

इन दो कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुई क्लोज फाइट, FY25 में जमकर बिके; ये ओला, हीरो या एथर नहीं

  • फाइनेंशियल ईयर 2025 ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नई इबारत लिखी है। इस FY के 12 महीने के दौरान धीरे-धीरे ओला इलेक्ट्रिक ने देश की नंबर-1 कंपनी का ताज गवां दिया।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
इन दो कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर में हुई क्लोज फाइट, FY25 में जमकर बिके; ये ओला, हीरो या एथर नहीं

फाइनेंशियल ईयर 2025 ने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए नई इबारत लिखी है। इस FY के 12 महीने के दौरान धीरे-धीरे ओला इलेक्ट्रिक ने देश की नंबर-1 कंपनी का ताज गवां दिया। तो धीरे-धीरे बजाज चेतक ईवी और टीवीएस आईक्यूब ने शानदार ग्रोथ दर्ज कर ली। 31 मार्च, 2025 (FY2025) को खत्म हुए फाइनेंशियल ईयर में टीवीएस आगे रहने में कामयाब रही है। वहीं, बजाज ने अंतर को पहले से कहीं ज्यादा कम कर दिया है। टीवीएस ने लगभग 2.73 लाख आईक्यूब बेचे। जबकि बजाज चेतक की लगभग 2.60 लाख यूनिट की तुलना में 13,000 यूनिट की बढ़त हासिल की। फाइनेंशियल ईयर 2024 में यह अंतर लगभग 74,000 यूनिट का था।

टीवीएस और बजाज दोनों ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में शानदार प्रदर्शन किया है, दोनों ने पहली बार एक फाइनेंशियल ईयर में 2.5 लाख से ज़्यादा इकाइयाँ बेची हैं। आईक्यूब की बिक्री में साल-दर-साल 44 प्रतिशत और चेतक की बिक्री में 125 प्रतिशत की वृद्धि हुई - फाइनेंशियल ईयर 2024 की तुलना में, टीवीएस ने फाइनेंशियल ईयर 2025 में लगभग 83,000 अतिरिक्त इकाइयाँ बेचीं, और बजाज ने लगभग 1.44 लाख इकाइयाँ ज़्यादा बेचीं। परिणामस्वरूप, TVS iQube और बजाज चेतक के बीच बिक्री का अंतर FY2025 में घटकर सिर्फ़ 13,000 यूनिट रह गया।

ये भी पढ़ें:स्कोडा ने अपनी इस नई SUV की बुकिंग शुरू की, 2 मई से मिलेगी डिलीवरी

इन दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2024 के फेस्टिव सीजन में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल्स दर्ज की। इसमें लगभग 29,000 TVS आईक्यूब और लगभग 30,000 चेतक बेचे गए। इन दोनों कंपनियों के मंथली सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि इनके बीच लगभग एक जैसी लड़ाई थी। फाइनेंशियल ईयर 2025 में TVS आईक्यूब ने मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर, जनवरी और फरवरी में बजाज चेतक से ज्यादा बिक्री की, जबकि चेतक ने अन्य छह महीनों में बेहतर प्रदर्शन किया।

ये भी पढ़ें:इस कार के दो वैरिएंट ने समेटा बोरिया-बिस्तर! नए ऑर्डर नहीं लेगी कंपनी

इन दोनों कंपनियों ने अक्टूबर 2024 के फेस्टिव सीजन में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मंथली सेल्स दर्ज की। इसमें लगभग 29,000 TVS आईक्यूब और लगभग 30,000 चेतक बेचे गए। इन दोनों कंपनियों के मंथली सेल्स के आंकड़ों से पता चलता है कि इनके बीच लगभग एक जैसी लड़ाई थी। फाइनेंशियल ईयर 2025 में TVS आईक्यूब ने मई, जुलाई, अगस्त, सितंबर, जनवरी और फरवरी में बजाज चेतक से ज्यादा बिक्री की, जबकि चेतक ने अन्य छह महीनों में बेहतर प्रदर्शन किया।|#+|

बजाज और टीवीएस के लिए सबसे शानदार बात ये रही कि इनकी सेल्स के आंकड़े हर महीने बेहतर हुए। वहीं, इन्होंने ओला इलेक्ट्रिक जैसी कंपनी को पीछे छोड़ दिया। ओला के लिए पिछला फाइनेंशियल ईयर काफी निराशाजनक रहा है। एक तरफ जहां कंपनी की सेल्स के आंकड़े जहां बिगड़े। तो दूसरी तरफ, कंपनी को शेयर बाजार में भी लगातार भारी गिरावट मिली। हालांकि, ओला इलेक्ट्रिक इसके बाद भी लगातार अपने पोर्टफोलियो में नए प्रोडक्ट जोड़ रही है। अब कंपनी का बड़ा फोकस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।