नवनियुक्त सदस्यों को दी जानकारी
जिला पर्यवेक्षण कार्यालय पौड़ी में किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के तहत किशोर न्याय बोर्ड और बाल कल्याण समिति के नए सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी ने सदस्यों को उनके दायित्वों और...

जिला पर्यवेक्षण कार्यालय पौड़ी में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 के तहत गठित किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के नवनियुक्त सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया। जिला परिवीक्षा अधिकारी अरविंद कुमार ने सदस्यों को उनके दायित्वों, कार्यदिशाओं एवं कानूनी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई, जिससे वे बच्चों के हित में प्रभावी रूप से कार्य कर सकें। कहा कि बच्चों के संरक्षण, पुनर्वास तथा उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार की दिशा में यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण दायित्व है। उन्होंने सभी सदस्यों से अपेक्षा की कि वे निष्पक्षता, संवेदनशीलता एवं उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य करते हुए किशोर न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने में अपना सक्रिय योगदान देंगे। इस मौके पर किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य सुशील कुमार नौटियाल, राखी पाल, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्रा, सदस्य सुतालाल, सुनिल कुमार राणा, गंगोत्री नेगी, सुनीता भट्ट आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।