ग्राम जन चौपाल में मनरेगा मजदूरों का छलका दर्द
Mirzapur News - जिगना, हिंदुस्तान संवाद । सेक्रेटरी साहिबा बीते छह माह से मजदूरी के नाम

जिगना, हिंदुस्तान संवाद । सेक्रेटरी साहिबा बीते छह माह से मजदूरी के नाम पर फूटी कौड़ी नहीं मिली। अब तो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है। मनरेगा मजदूरों यह दर्द शुक्रवार को क्षेत्र के बिहसड़ा कला गाँव की चौपाल में छलका। देवी,सरोजा,रबिता,सुशीला आदि मनरेगा मजदूरों ने हाथ खड़े करते हुए कहा कि यही हाल रहा तो अब मनरेगा योजना में काम नहीं करना है। मीरा देवी ने बताया कि पति की मौत के बाद बच्चों के साथ जर्जर कच्चे झोपड़े में मौसम की मार झेल रहे हैं। संध्या देवी ने बताया कि राशनकार्ड की मांग अरसे से अनसुना किया जा रहा है। सेक्रेटरी सौम्या सिंह ने मांगों को सूचीबद्ध किया। आवास व शौचालय के लिए आनलाइन आवेदन करने की सलाह दी। मनोरमा,कंचन,मीरा आदि महिलाओं ने आवास व शौचालय की मांग रखी। लेखपाल कृष्ण चंद्र ने बताया कि अब तक 53 फीसदी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है। प्रधान चंद्रशेखर मौर्या ने अध्यक्षता की। वहीं सेमरी गाँव की चौपाल में दलित बस्ती में पाइप लाइन बिछाने के ध्वस्त सीसीरोड की मरम्मत नहीं कराने का मामला उठाया गया। मच्छर रोधी दवाइयों का छिड़काव कराने की मांग की गई। सेक्रेटरी दिलीप यादव ने आवास-शौचलय,नाली मरम्मत की मांगे सूचीबद्ध कर समाधान का आश्वासन दिया। ग्राम चौपाल में कृषि, सहकारिता व अन्य विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारी नदारद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।