टूटेंगे रिकॉर्ड! अगले हफ्ते आ रहा है 7550mAh क्षमता वाला Redmi फोन, ऐसे होंगे फीचर्स
शाओमी अपनी होम कंट्री चीन में Redmi Turbo 4 Pro अगले हफ्ते लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस में 7550mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है और प्रीमियम बिल्ड दिया जाएगा।

रेडमी अपने नए स्मार्टफोन Turbo 4 Pro को लेकर चर्चा में है। नई रिपोर्ट्स और शाओमी के जनरल मैनेजर वांग टेंग की ओर से शेयर किए गए टीजर से पता चला है कि ये फोन अगले हफ्ते कंपनी के होम मार्केट चीन में पेश किया जा सकता है। खास बात यह है कि यह स्मार्टफोन Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ आने वाला पहला डिवाइस हो सकता है।
Redmi Turbo 4 Pro को लेकर सबसे बड़ा हाइलाइट इसके प्रोसेसर को लेकर है। Snapdragon 8s Gen 4 एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड चिपसेट है, जिसमें फुल, लार्ज कोर CPU डिजाइन दिया गया है। इसके साथ Adreno 825 GPU की जोड़ी इसे एक फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस डिवाइस बना सकती है। ऐसे में यह फोन गेमिंग, मल्टीटास्किंग और हाई-एंड यूसेज के लिए एक बढ़िया विकल्प बन सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
मिडरेंज सेगमेंट में बढ़ेगा मुकाबला
Redmi Turbo 4 Pro को लेकर कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट में तगड़ा कंपटीशन देगा। इसके कॉम्पिटीटर फोन जैसे कि OnePlus Ace और iQOO Neo सीरीज को यह कड़ी टक्कर दे सकता है। वांग टेंग की ओर से शेयर किए गए Weibo पोस्ट से यह साफ हो गया है कि कंपनी इस फोन को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है। यह देखना दिलचस्प होगा कि शाओमी अपने इस नए स्मार्टफोन के साथ मिडरेंज मार्केट में जगह बना पाती है या नहीं और इसे भारतीय मार्केट में कब लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Turbo 4 Pro के संभावित स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6.83 इंच का LTPS पैनल, 1.5K रिजॉल्यूशन और फ्लैट डिस्प्ले डिजाइन मिलेगा। इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट के साथ Adreno 825 GPU दिया जाएगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलेगा। डिवाइस में 7550mAh बैटरी क्षमता के साथ 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा।
सेफ्टी फीचर्स की बात करें इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन में मेटल फ्रेम बॉडी के साथ IP68 और IP69 डस्ट/वाटर रेसिस्टेंस दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।