Samsung और Motorola यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है नए AI का सपोर्ट Samsung and Motorola phones may soon ship with new Perplexity AI assistant, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung and Motorola phones may soon ship with new Perplexity AI assistant

Samsung और Motorola यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है नए AI का सपोर्ट

टेक ब्रैंड Samsung और Motorola की ओर से एक नया प्रयास किया जा रहा है और इनके डिवाइसेज में नए AI असिस्टेंट का सपोर्ट मिल सकता है। जल्द यूजर्स फोन में Perplexity AI भी ऐक्सेस कर पाएंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 12:51 PM
share Share
Follow Us on
Samsung और Motorola यूजर्स के लिए बड़ी खबर, मिल सकता है नए AI का सपोर्ट

स्मार्टफोन मेकर्स सैमसंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन जल्द ही AI से जुड़े बदलाव कर सकते हैं, क्योंकि दोनों कंपनियां Perplexity AI असिस्टेंट को अपने डिवाइसेज में शामिल करने पर काम कर रही हैं। इस तरह स्मार्टफोन यूजर्स के लिए एक नए और एडवांस्ड AI एक्सपीरियंस की शुरुआत हो सकती है।

रिपोर्ट्स में सामने आया है कि मोटोरोला की ओर से नए Razr 50 Ultra मॉडल में Perplexity AI असिस्टेंट को एक ऑप्शन के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जो यूजर्स को Google Gemini के साथ-साथ एक और AI ऑप्शन ऑफर करेगा। यह डिवाइस 24 अप्रैल को लॉन्च होने के संकेत मिले हैं और इसमें एक खास इंटरफेस होगा। यह इंटरफेस उपयोगकर्ताओं के लिए Perplexity के साथ कन्वर्सेशंस आसान बना देगा।

 

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स, टॉप लिस्ट में Motorola और Samsung

साउथ कोरियन ब्रैंड सैमसंग भी अपने गैलेक्सी डिवाइसेज में Perplexity AI असिस्टेंट को शामिल करने पर विचार कर रहा है। हालांकि, यह चर्चा अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन अगर यह तय हो जाता है, तो यूजर्स को Google Gemini के अलावा एक और AI ऑप्शन मिलेगा, जिससे उन्हें अपना AI असिस्टेंट चुनने का ऑप्शन मिलेगा।

ढेरों फंक्शनैलिटीज का मिलेगा फायदा

Perplexity AI असिस्टेंट की खासियत इसे अन्य AI असिस्टेंट्स से अलग बनाती हैं। यह यूजर्स को अलग-अलग ऐप्स के साथ इंटीग्रेट होकर काम करने की सुविधा देता है, जैसे कि राइड बुक करना, गाने सर्च करना या कैलेंडर एंट्रीज करना। इसके अलावा, यह मल्टीमॉडल फीचर्स ऑफर करता है, जिससे यूजर्स अपने फोन के कैमरे का यूज करके अपने आसपास की चीजों के बारे में सवाल पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स के लिए बड़ी खबर, जानें आपके फोन को कब मिलेगा नया अपडेट

नई शुरुआत के साथ सैमसंग और मोटोरोला अपने यूजर्स को एक पर्सनलाइज्ड और एडवांस्ड AI एक्सपीरियंस देने की शुरुआत कर रहे हैं। यह देखना होगा कि यूजर्स को इसके साथ कैसी प्रतिक्रिया मिलेगी और नए टूल्स को कितना पसंद किया जाएगा। फिलहाल यूजर्स डेडिकेटेड ऐप और वेबसाइट के साथ Perplexity AI यूज कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।