24 अप्रैल को भारत आ रहा 5800mAh बैटरी, मिलिट्री ग्रेड बॉडी वाला वाटरप्रूफ ड्यरेबल चैम्पियन 5G फोन OPPO Durable Champion OPPO A5 Pro 5G launch date confirm make debut on 24 arpil with 5800mah battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OPPO Durable Champion OPPO A5 Pro 5G launch date confirm make debut on 24 arpil with 5800mah battery

24 अप्रैल को भारत आ रहा 5800mAh बैटरी, मिलिट्री ग्रेड बॉडी वाला वाटरप्रूफ ड्यरेबल चैम्पियन 5G फोन

ओप्पो ने आज कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया फोन OPPO A5 Pro 5G भारत में 24 अप्रैल 2025 को पेश होने वाला है। ओप्पो का यह फोन IP69 वाटरप्रूफ फीचर, 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 01:19 PM
share Share
Follow Us on
24 अप्रैल को भारत आ रहा 5800mAh बैटरी, मिलिट्री ग्रेड बॉडी वाला वाटरप्रूफ ड्यरेबल चैम्पियन 5G फोन

टेक कंपनी ओप्पो भारत में एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने आज कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया फोन OPPO A5 Pro 5G भारत में 24 अप्रैल 2025 को पेश होने वाला है। यह नया डिवाइस ओप्पो की ए सीरीज लाइनअप में शामिल हो जाएगा। ओप्पो का यह फोन IP69 वाटरप्रूफ फीचर, 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा।

OPPO A5 Pro 5G के फीचर्स और स्पेक्स

ओप्पो का यह फोन IP69 रेटिंग के साथ आएगा जो धूल, हाई प्रेशर, हाई टेम्परेचर वाले पानी के जेट से फोन को सेफ रखेगा। OPPO का यह फोन डैमेज-प्रूफ 360 आर्मर बॉडी के साथ आने वाला है, जिसे गिरने पर फोन नहीं टूटेगा।

ये भी पढ़ें:₹9599 में आया 50MP AI कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, AI Assistant वाला अनब्रेकेबल 5G फोन

OPPO A5 Pro 5G फोन 5800mAh की बैटरी से लैस होगा। यह 45W SUPERVOOC™ फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करेगा। फोन 200% नेटवर्क बूस्ट के साथ आएगा जिसका उद्देश्य कमज़ोर कवरेज वाले क्षेत्रों में सिग्नल रिसेप्शन को बढ़ाना है। इस फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ आ सकता है।

Oppo A5 Pro को लेकर उम्मीद की जा रही है कि फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। फोन में 50MP का मेन कैमरा 2MP का मोनोक्रोम कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिल सकता है। Oppo का यह फोन 20,000 रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है।

OPPO A5 Pro 5G फोन में 12GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। ग्लोबल मार्केट में फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 6GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में आता है।

ये भी पढ़ें:पहली सेल में Sold Out हुआ सबसे बड़ी 7300mAh बैटरी फोन, अब 23 अप्रैल को खरीदें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।