9 latest front back pattern blouse design for wedding saree शादी के खास मौके पर साड़ी की खूबसूरती बढ़ानी है तो स्टिच करवाएं ये ब्लाउज डिजाइन
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलशादी के खास मौके पर साड़ी की खूबसूरती बढ़ानी है तो स्टिच करवाएं ये ब्लाउज डिजाइन

शादी के खास मौके पर साड़ी की खूबसूरती बढ़ानी है तो स्टिच करवाएं ये ब्लाउज डिजाइन

Saree blouse design ideas front and back: शादी के स्पेशल मौके पर पहनने के लिए साड़ी के ब्लाउज को डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट बैक पर बने डिजाइन को ब्लाउज में स्टिच करवाएं। फ्रंट एंड बैक डिजाइन के ब्लाउज अट्रैक्टिव दिखेंगे।

AparajitaFri, 18 April 2025 01:26 PM
1/10

वेडिंग ब्लाउज डिजाइन आइडिया

शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आप वेडिंग गेस्ट हैं और अपनी सुंदर सी साड़ी पर नये पैटर्न का ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन को जरूर देख लें। बैकलेस की बजाय ब्लाउज की बैक पर बनीं इन स्टाइलिश डिजाइन को सेव करके रख लें। भीड़ में सबसे हटके दिखेगा आपका लुक।

2/10

ब्यूटीफुल बैक डिजाइन

ब्लाउज की बैक पर इस तरह की डिजाइन आपकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। बैकलेस ना होने के बाद भी ये बैक डिजाइन गॉर्जियस दिख रही है और आपकी साड़ी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

3/10

बनवाएं बीटल शेप डिजाइन

सिल्क की या फिर बॉर्डर पर जरी वर्क है तो इस तरह की साड़ी के ब्लाउज पर बॉर्डर की कलाकारी के साथ बीटल शेप डिजाइन बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

4/10

बैक प्रिंसेज कट ब्लाउज

एंब्रायडरी वाले ब्लाउज पर सेफ डिजाइन बनवाना चाहती हैं जो गॉर्जियस भी दिखे तो इस तरह से डीप प्रिंसेज कट डिजाइन बनवा लें। ये सिंपल होने के बाद भी खूबसूरत दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

5/10

डबल बैक डिजाइन

एक बार में डीप डिजाइन का गला पहनना घरवालों को पसंद नहीं आता है तो इस तरह से दो डिजाइन देकर उसे बैकलेस बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

6/10

ब्यूटीफुल डोरी डिजाइन

ब्लाउज के बैक पर यूनिक डिजाइन चाहिए जो किसी ने ना बनवाई हो तो इस तरह के डोरी वाली डिजाइन को क्रिएट करवाएं, सबसे अलग दिखेगा डिजाइन। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

7/10

यूनिक डिजाइन ब्लाउज

ब्लाउज के बैक को बिल्कुल अलग सा बनवाना है तो इस तरह के हटके डिजाइन को चुन सकती हैं। गोटा और गोल्डन फैब्रिक के साथ इसे स्टिच करवाएं और सिंपल साड़ी के ब्लाउज को डिजाइनर लुक दें। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

8/10

फ्रिल डिजाइन

बैक नेक डिजाइन पर फ्रिल ऐड करवाने के साथ ही ब्लाउज की हेमलाइन पर भी गोटा स्टिच करवाएं। इससे ब्लाउज को यूनिक लुक मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

9/10

पॉम पॉम डिजाइन

ब्लाउज के हेमलाइन यानी निचले किनारों पर इस तरह के मैचिंग कलर या फिर कलरफुल डिजाइन के पॉम पॉम लगवाएं। ब्लाउज को सुंदर लुक मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)

10/10

इनवर्टेड वी और टेसल डिजाइन

ब्लाउज के किनारे पर इनवर्टेड वी शेप कट के साथ मोतियों के टेसल लटकवाएं। इससे ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)