शादियों का सीजन चल रहा है। अगर आप वेडिंग गेस्ट हैं और अपनी सुंदर सी साड़ी पर नये पैटर्न का ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन को जरूर देख लें। बैकलेस की बजाय ब्लाउज की बैक पर बनीं इन स्टाइलिश डिजाइन को सेव करके रख लें। भीड़ में सबसे हटके दिखेगा आपका लुक।
ब्लाउज की बैक पर इस तरह की डिजाइन आपकी साड़ी की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। बैकलेस ना होने के बाद भी ये बैक डिजाइन गॉर्जियस दिख रही है और आपकी साड़ी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
सिल्क की या फिर बॉर्डर पर जरी वर्क है तो इस तरह की साड़ी के ब्लाउज पर बॉर्डर की कलाकारी के साथ बीटल शेप डिजाइन बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
एंब्रायडरी वाले ब्लाउज पर सेफ डिजाइन बनवाना चाहती हैं जो गॉर्जियस भी दिखे तो इस तरह से डीप प्रिंसेज कट डिजाइन बनवा लें। ये सिंपल होने के बाद भी खूबसूरत दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
एक बार में डीप डिजाइन का गला पहनना घरवालों को पसंद नहीं आता है तो इस तरह से दो डिजाइन देकर उसे बैकलेस बनवा सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
ब्लाउज के बैक पर यूनिक डिजाइन चाहिए जो किसी ने ना बनवाई हो तो इस तरह के डोरी वाली डिजाइन को क्रिएट करवाएं, सबसे अलग दिखेगा डिजाइन। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
ब्लाउज के बैक को बिल्कुल अलग सा बनवाना है तो इस तरह के हटके डिजाइन को चुन सकती हैं। गोटा और गोल्डन फैब्रिक के साथ इसे स्टिच करवाएं और सिंपल साड़ी के ब्लाउज को डिजाइनर लुक दें। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
बैक नेक डिजाइन पर फ्रिल ऐड करवाने के साथ ही ब्लाउज की हेमलाइन पर भी गोटा स्टिच करवाएं। इससे ब्लाउज को यूनिक लुक मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
ब्लाउज के हेमलाइन यानी निचले किनारों पर इस तरह के मैचिंग कलर या फिर कलरफुल डिजाइन के पॉम पॉम लगवाएं। ब्लाउज को सुंदर लुक मिलेगा। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)
ब्लाउज के किनारे पर इनवर्टेड वी शेप कट के साथ मोतियों के टेसल लटकवाएं। इससे ब्लाउज की खूबसूरती बढ़ जाएगी। ( इमेज क्रेडिट- ananyas.designs/Instagram)