One more Former US Teacher Arrested For Having Sex With Texas School Student नाबालिग छात्र को फंसाया, फिर स्कूल में ही बनाए सेक्स संबंध; एक और टीचर हुई गिरफ्तार, Viral-news Hindi News - Hindustan
Hindi Newsवायरल न्यूज़ One more Former US Teacher Arrested For Having Sex With Texas School Student

नाबालिग छात्र को फंसाया, फिर स्कूल में ही बनाए सेक्स संबंध; एक और टीचर हुई गिरफ्तार

  • हर्नांडेज पर आरोप है कि उन्होंने 1 अप्रैल 2022 के आसपास एक छात्र के साथ जानबूझकर यौन संबंध बनाए, जब वह ह्यूस्टन क्षेत्र के स्कूल में पढ़ा रही थीं।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, रिवरबैंक, टेक्सासFri, 18 April 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
नाबालिग छात्र को फंसाया, फिर स्कूल में ही बनाए सेक्स संबंध; एक और टीचर हुई गिरफ्तार

एक चौंकाने वाली घटना में, टेक्सास के रिवरबैंक हाई स्कूल की पूर्व शिक्षिका कराह हर्नांडेज (31) को एक नाबालिग छात्र के साथ अनुचित यौन संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 2022 की है, जब हर्नांडे ने कथित तौर पर 17 वर्षीय पुरुष छात्र के साथ सेक्स संबंध स्थापित किए थे। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद 14 फरवरी को उनके घर से गिरफ्तार किया।

वह पहले रोनाल्ड थॉर्नटन मिडिल स्कूल में पढ़ाती थीं और सितंबर 2024 में उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जब एक पूर्व छात्र ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। फोर्ट बेंड इंडिपेंडेंट स्कूल डिस्ट्रिक्ट (ISD) के अनुसार, कराह हर्नांडेज पर दो आपराधिक आरोप लगाए गए हैं — छात्र और शिक्षक के बीच अनुचित संबंध तथा एक बच्चे के साथ यौन गतिविधि से संबंधित अश्लीलता। हर्नांडेज पर आरोप है कि उन्होंने 1 अप्रैल 2022 के आसपास एक छात्र के साथ जानबूझकर यौन संबंध बनाए, जब वह ह्यूस्टन क्षेत्र के स्कूल में पढ़ा रही थीं।

हर आरोप के लिए उनकी जमानत राशि 25,000 अमेरिकी डॉलर तय की गई है। उनकी अगली पेशी 28 अप्रैल को निर्धारित है। फोर्ट बेंड ISD ने माता-पिता को एक पत्र जारी कर बताया, “जैसे ही हमें इन आरोपों की जानकारी मिली, तुरंत जांच शुरू की गई और संबंधित कर्मचारी को स्कूल परिसर से हटाकर प्रशासनिक अवकाश पर भेज दिया गया। उस स्टाफ सदस्य की FBISD में अब कोई वापसी नहीं होगी।”

स्थानीय टीवी चैनल से बातचीत में स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने यह भी बताया, “जांच के दौरान शिक्षक ने बर्खास्तगी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।” हालांकि सोशल मीडिया पर किए गए एक फेसबुक पोस्ट के अनुसार, हर्नांडेज ऑर्केस्ट्रा की शिक्षिका थीं, लेकिन मीडिया में इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो सकी है।

ये भी पढ़ें:लव-सेक्स-धोखा की सनसनीखेज कहानी, 4 लाख ठगकर होटल में छोड़ प्रेमी फरार
ये भी पढ़ें:एशियाई महिलाओं के साथ सेक्स, हर घंटे 50 हजार; वेश्यालय कांड में फंसे भारतीय CEO
ये भी पढ़ें:पत्नी ने सेक्स से मना किया तो बच्चे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे धरा गया हैवान

इसी महीने की शुरुआत में कैलिफोर्निया के एक हाई स्कूल में पढ़ाने वाली स्पैनिश शिक्षिका डुल्से फ्लोरेस (33) को भी इसी तरह के आरोपों में गिरफ्तार किया गया। फ्लोरेस, जो 2016 से रिवरबैंक हाई स्कूल में पढ़ा रही थीं, पर आरोप है कि उन्होंने एक 17 वर्षीय छात्र के साथ यौन संबंध बनाए। उन्हें स्टैनिसलॉस काउंटी जेल में गिरफ्तार किया गया, जहां उन्हें 20,000 अमेरिकी डॉलर की जमानत पर रखा गया है।

इन मामलों ने अमेरिका में स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा और शिक्षक-छात्र संबंधों की सीमाओं पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय प्रशासन और स्कूल प्रबंधन अब इस तरह के मामलों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने की बात कह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।