When the wife refused to have sex the father left the child in the forest पत्नी ने सेक्स से मना किया तो बच्चे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे पकड़ा गया हैवान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़When the wife refused to have sex the father left the child in the forest

पत्नी ने सेक्स से मना किया तो बच्चे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे पकड़ा गया हैवान

  • 21 साल के वुट्टीचाई को पुलिस ने ड्रग्स के आरोपों में गिरफ्तार किया है। वुट्टीचाई अपने 2 सप्ताह के बेटे को लेकर जंगल में गया और उसे जमीन पर रखकर फोटो खींच लिया।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 09:55 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी ने सेक्स से मना किया तो बच्चे को जंगल में छोड़ आया पिता, ऐसे पकड़ा गया हैवान

पत्नी ने सेक्स के लिए मना किया, तो गुस्साए पिता ने नवजात को जंगल में छोड़ दिया। जब मामले ने तूल पकड़ा और बात पुलिस तक पहुंची, तब आरोपी पिता के खिलाफ ऐक्शन लिया जा सका। महिला के आरोप हैं कि पति ड्रग्स का आदी है और घर पर मारपीट करता है। सोशल मीडिया यूजर्स भी आरोपी शख्स की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

क्या है मामला

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने थाईलैंड के चैनल 7 न्यूज के हवाले से लिखा कि 21 साल के वुट्टीचाई को पुलिस ने ड्रग्स के आरोपों में गिरफ्तार किया है। वुट्टीचाई अपने 2 सप्ताह के बेटे को लेकर जंगल में गया और उसे जमीन पर रखकर फोटो खींच लिया। इसके बाद उसने 22 वर्षीय पत्नी ओराथाई को तस्वीर भेजी। उस समय ओराथाई अपने दोस्त के घर पर थीं।

इस घटना से घबराईं ओराथाई ने तुरंत गांव के प्रमुख को सूचित किया। हालांकि, खबरें हैं कि तनाव बढ़ता देख वुट्टीचाई बच्चे को लेकर कथित तौर पर घर वापस आ गया था।

सेक्स बनी वजह

महिला ने पुलिस को शिकायत की है कि पति ड्रग्स का लती है और सट्टेबाज है। रिपोर्ट के अनुसार, बच्चे के जन्म के तुरंत बाद पत्नी ने सेक्स से इनकार कर दिया था, जिसके चलते दोनों के बीच झगड़ा होता था। इधर, वुट्टीचाई ने आरोपों से इनकार किया है और कहा है कि उसने बेटे को सिर्फ फोटो के लिए वहां रखा था। उसका मकसद उसे छोड़कर आना नहीं था।

वुट्टीचाई ने स्वीकार किया है कि उसने पत्नी से कई बार सेक्स की इच्छा जताई थी। जब पुलिस ने आरोपी का यूरिन टेस्ट किया, तो ड्रग्स की पुष्टि हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।