Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsRise in Diseases Due to Weather Changes Increase in Fever Cough and Diarrhea Cases
डायरिया के मरीजों से फुल हुआ वार्ड
Rampur News - मौसम में परिवर्तन के कारण बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। जिला अस्पताल में डायरिया के मरीजों के लिए 20 बेड का वार्ड बनाया गया है, जिसमें सभी बेड भरे हुए हैं। ओपीडी में मरीजों की भीड़ लगी हुई है, खासकर...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 18 April 2025 01:20 PM

मौसम में परिवर्तन से बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। इन दिनों बुखार और खांसी के साथ-साथ डायरिया के मरीज अधिक संख्या में आ रहे हैं। जिला अस्पताल में डायरिया के मरीजों के लिए 20 बेड का वार्ड बना हुआ है। सभी बेडों पर मरीज भर्ती हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को ओपीडी में सुबह से मरीजों के आने का सिलसिला लगा हुआ है। ओपीडी में पर्चा काउंटर, डाक्टर कक्ष, पैथोलाजी लैब, सीटी स्कैन, एक्सरे सेंटर के बाहर मरीजों की भीड़ लगी है। इसके अलावा बाल रोग विभाग और नेत्र रोग विभाग में भी मरीजों की भीड़ दिख रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।