IPL 2025 RCB vs PBKS match chinnaswamy stadium bangalore weather forecast pitch report rain possibility RCB vs PBKS Weather: बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, बारिश रुकी; जानें कब होगा टॉस, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 RCB vs PBKS match chinnaswamy stadium bangalore weather forecast pitch report rain possibility

RCB vs PBKS Weather: बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, बारिश रुकी; जानें कब होगा टॉस

  • RCB vs PBKS Weather: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का 34वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। बेंगलुरु वर्सेस पंजाब मैच का टॉस रात 9:30 बजे होगा और मैच रात 9:45 बजे शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 18 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
RCB vs PBKS Weather: बेंगलुरु से आई अच्छी खबर, बारिश रुकी; जानें कब होगा टॉस

RCB vs PBKS Weather LIVE: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स IPL 2025 का 34वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। RCB vs PBKS मैच के टॉस में देरी हो रही हुई। टॉस रात 9:30 बजे हुआ और मैच रात 9:45 बजे शुरू हुआ। मैच 14-14 ओवर का होगा। बता दें, मौजूदा आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे तो पंजाब किंग्स चौथे पायदान पर है।

बारिश के चलते बेंगलुरु वर्सेस पंजाब मैच के ओवर कटना शुरू हो गए हैं। 5 ओवर के खेल के लिए टॉस रात 10:41 बजे तक हो जाना चाहिए। इसका मतलब है कि बारिश रुकने, मैदान को साफ और मैच शुरू करने के लिए तैयार होने में हमारे पास दो घंटे से भी कम समय बचा है।

ये भी पढ़ें:बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें

RCB vs PBKS वेदर रिपोर्ट

हर आईपीएल सीजन में बेंगलुरू में बारिश के कारण एक मैच बाधित होता है और आज रात भी ऐसा ही हो सकता है। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी बनाम पीबीकेएस मुकाबले के लिए टॉस में देरी बारिश की वजह से हो रही है। जैसा कि उम्मीद थी, बेंगलुरू का मौसम अप्रत्याशितता के साथ खिलवाड़ कर रहा है। फिर भी, अभी के लिए, कवर लगाए गए हैं और खिलाड़ी बारिश रुकने का इंतजार कर रहे हैं।

एक्यूवेदर के अनुसार, शाम के समय बारिश होने की 17% संभावना थी, वहीं ह्यूमिडिटी शाम 7 बजे 53% से बढ़कर रात 10 बजे तक 60% हो जाएगी।

RCB vs PBKS संभावित XI

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के बीच CSK के स्क्वॉड में बदलाव, MI के विस्फोटक बल्लेबाज को किया शामिल

पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जेवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक/यश ठाकुर

RCB vs PBKS हेड टू हेड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों का अभी तक 33 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 16 मैच आरसीबी ने तो 17 पंजाब ने जीते हैं। इस सीजन यह दोनों का मुकाबला है।