RCB vs PBKS Pitch Report: बेंगलुरु की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा? जानें
- RCB vs PBKS Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 34वां मैच आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। आरसीबी वर्सेस पीबीकेएस टॉस 7 बजे होगा।

RCB vs PBKS Pitch Report- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 का 34वां मैच आज यानी शुक्रवार, 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नावास्मी स्टेडियम में खेला जाना है। बेंगलुरु वर्सेस पंजाब मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -रजत पाटीदार और श्रेयस अय्यर- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। आरसीबी और पीबीकेएस दोनों टीमों की नजरें इस मैच को जीतकर आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में अपनी जगह बनाने पर होगी। फिलहाल 8-8 पॉइंट्स के साथ दोनों टीमें क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर है। आईए एक नजर डालते हैं RCB vs PBKS पिच रिपोर्ट पर-
RCB vs PBKS पिच रिपोर्ट
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम हमेशा से बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता रहा है। हालांकि, आईपीएल 2025 में स्थिति बिल्कुल अलग रही। इस सीजन में अब तक हुए दो मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें 170 रन का आंकड़ा पार करने में विफल रही हैं। वहीं आरसीबी को अपने होमग्राउंड पर इन दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। शहर में बेमौसम बारिश हो रही है, मैच की रात को कुछ स्थानों पर बारिश होने का पूर्वानुमान है। टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा क्योंकि यहां रन चेज आसान रहती है।
एम चिन्नास्वामी IPL रिकॉर्ड्स और आंकड़े
मैच- 97
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 41 (42.27%)
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 52 (53.61%)
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 52 (53.61%)
टॉस हारकर जीते गए मैच- 41 (42.27%)
हाईएस्ट स्कोर- 287/3
लोएस्ट स्कोर- 82
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 186/3
प्रति विकेट औसत रन- 28.02
प्रति ओवर औसत रन- 8.80
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 167.80
RCB vs PBKS हेड टू हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कांटे की टक्कर रही है। दोनों टीमों का अभी तक 33 बार आमना सामना हुआ है जिसमें 16 मैच आरसीबी ने तो 17 पंजाब ने जीते हैं। इस सीजन यह दोनों का मुकाबला है।