Electricity Department Officials Charged for Cutting Green Trees Without Permission बिजली विभाग के एसडीई व जेई पर प्राथमिकी दर्ज, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElectricity Department Officials Charged for Cutting Green Trees Without Permission

बिजली विभाग के एसडीई व जेई पर प्राथमिकी दर्ज

अरेराज में बिजली विभाग के एसडीई और जेई के खिलाफ हरा पेड़ काटने की प्राथमिकी दर्ज की गई। मुखिया अमृता मश्रिा ने बिना अनुमति के पेड़ काटने की शिकायत की। बीडीओ ने मौके पर पहुंचकर काटे गए शाखाओं को जब्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 19 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
बिजली विभाग के एसडीई व जेई पर प्राथमिकी दर्ज

अरेराज। बिजली विभाग के रढिया कार्यालय के एसडीई व जेई के खिलाफ हरा पेड़ काटने की प्राथमिकी गोवन्दिगंज थाना में गुरुवार की देर शाम दर्ज करायी गयी। प्राथमिकी रढिया पंचायत के मुखिया अमृता मश्रिा ने दर्ज करायी है। दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार वन विभाग या बीडीओ या मुखिया से अनुमति लिए बेगैर गुरुवार को अरेराज बेतिया रोड के पेड़ के मोटे मोटे शाखाओं को विजली विभाग के पदाधिकारी कटवा रहे थे। जिसकी सूचना स्थानीय बीडीओ को मिली। बीडीओ ने मौके पर पहुंच मारुता पर लोडेड पेंड के मोटे मोटे काटे गये हरे शाखाओं को जब्त कर लिया। जिसकी सूचना स्थानीय मुखिया को मिली। सूचना मिलने पर मुखिया अमृता मश्रिा ने रढिया ग्रीड के एसडीई व जेई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। जिसकी पुष्टि गोवन्दिगंज इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मश्रिा ने की। इधर विजली विभाग के एसडीई व जेई का कहना है कि पेड़ के टहनियों से बिजली का तार टकरा रहा था। जिससे खतरा बना रहता था। बिजली भी बार बार ब्रेक डाउन हो जा रहा था। जिसको देखते हुए पेड़ की टहनियों को काटा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।