Schools Violate Good Friday Holiday Notices Issued by Education Officer अवकाश के बाद भी खुले रहे स्कूल, जारी हुआ नोटिस, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSchools Violate Good Friday Holiday Notices Issued by Education Officer

अवकाश के बाद भी खुले रहे स्कूल, जारी हुआ नोटिस

Pilibhit News - शुक्रवार को गुड फ्राईडे के अवकाश के बावजूद कुछ स्कूलों में शिक्षण कार्य हुआ। खंड शिक्षाधिकारी ने इस पर नोटिस जारी किया है। जिले के सभी सरकारी कार्यालय और अधिकांश स्कूल बंद रहे, लेकिन कलीनगर के कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 19 April 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
अवकाश के बाद भी खुले रहे स्कूल, जारी हुआ नोटिस

शुक्रवार को गुड फ्राईडे का अवकाश था। सरकारी, अर्धसरकारी कार्यालयों के साथ ही स्कूल भी बंद रहे। वहीं शहर के कुछ स्कूलों में शिक्षण कार्य कराया गया। शिकायत मिलने पर खंड शिक्षाधिकारी ने ऐसे स्कूलों को नोटिस जारी किया है। शुक्रवार को समूचे जिले के सरकारी कार्यालय बंद रहे। स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया था। सरकारी अवकाश होने के बाद भी शहर और नगर पंचायत कलीनगर में कुछ स्कूलों में शिक्षण कार्य होता रहा। स्कूल खुले होने की किसी ने फोन पर खंड शिक्षाधिकारी को जानकारी दे दी। जानकारी होने पर खंड शिक्षाधिकारी ने अपने स्तर से पड़ताल करवाई। इसमें शिकायत सही पाई गई। खंड शिक्षाधिकारी विजय वीरेंद्र सिंह ने बताया जानकारी लगी थी कि स्कूल खोले गए हैं। इसपर उनको नोटिस जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।