बसपा में पुराने लोगों की वापसी की प्रक्रिया तेज
Meerut News - बसपा में पूर्व सांसद गिरीश चंद जाटव की वापसी के साथ पुराने नेताओं की वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है। मायावती ने लखनऊ में बैठक में कहा कि मिशन-2027 के लिए पार्टी को एकजुट करना जरूरी है। उन्होंने सभी...

बसपा में पूर्व सांसद गिरीश चंद जाटव की वापसी के साथ ही अब पुराने लोगों की वापसी की प्रक्रिया तेज हो गई है। बस शर्त है कि ऐसे नेता किसी दल विरोधी कार्रवाई में शामिल न हों। गत दिनों लखनऊ में बसपा नेताओं की बैठक हुई। बैठक में बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा कि मिशन-2027 को लेकर पार्टी को एकजुट करें। मजबूत बनाएं। पुराने लोगों को जोड़े। बस केवल ध्यान रखा जाए कि ऐसे लोग दल विरोधी गतिविधियों में शामिल न हों। उन्होंने कहा कि पार्टी के बूथ, सेक्टर कमेटी पर काम करें। कोई फर्जी कमेटी न बनाएं। पार्टी के कर्मठ लोगों को जगह दी जाए। क्षेत्र में सभी लोग मिलकर काम करें। बैठक में मेरठ में मेरठ मंडल प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद मुनकाद अली, मोहित आनन्द, पुष्पेन्द्र जाटव, प्रबुद्ध कुमार, जिला प्रभारी ड.ऋषि गौतम, राम कुमार, जिलाध्यक्ष सुभाष प्रधान आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।