13 करोड़ की लागत से 35 किमी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
13 करोड़ की लागत से 35 किमी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास13 करोड़ की लागत से 35 किमी सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास13 करोड़ की लागत से 35 किमी सड

बोकारो के चास प्रखंड स्थित घटियाली पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित आयोजित समारोह में विधायक श्वेता सिंह ने 16 सड़कों का शिलान्यास किया। करीब 13 करोड़ की लागत से बननेवाले इस सड़क की लंबाई 35 किलोमीटर होगी। इस अवसर पर विधायक ने आमलोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वे बोकारो विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उनका प्रयास समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक विकास पहुंचाने का है। विधायक ने कहा कि आप सभी ने अपनी बेटी और बहु के रूप में मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाया है। यह मेरे लिए अत्यंत ही गर्व का विषय है और मैं यह विश्वास दिलाती हूं कि अपने बोकारो परिवार के विकास के लिए बड़े से बड़ा संघर्ष करने के लिए तैयार हुं।
जिन सड़कों का निर्माण किया जाएगा उनमें झोपड़ों से धर्मपुरा,एन एच 32 से गोमडीडीह,रानी पोखर ऑफीसर कॉलोनी गेट से सिवान मोड़,मोहनदीह से तुरी टोला, टी ओ पी मोड़ से एन एच 23 वाया आजाद नगर मीडिल स्कूल, एन एच 23 से सतनपुर,रामडीह मोड़ से हरिमंदिर चौक वाया कंचन मोड़,लॉ कालेज मोड़ से चौंवाटांड रेलवे फाटक पी डब्ल्यू डी रोड वाया बोकारो स्टील सिटी कॉलेज,एन एच 23 से गर्गा डैम,आर ई ओ रोड से घटियाली पी डब्ल्यू डी रोड, चैनपुर बारूडीह मोड से करकरा बंगाल सीमा तक, घटियाली पंचायत भवन से केंदुआडीह मोड़ तक सहित अन्य सड़कें शामिल है। मौके पर कांग्रेस नेता सह उनके प्रतिनिधि कुंज बिहारी पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।