Gujarat Titans spinner Rashid Khan struggling with his action due to back surgery assistant coach Ashish Kapoor आईपीएल 2025 में राशिद खान का क्यों नहीं चल रहा जादू? गुजरात के सहायक कोच आशीष ने बताई वजह, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Gujarat Titans spinner Rashid Khan struggling with his action due to back surgery assistant coach Ashish Kapoor

आईपीएल 2025 में राशिद खान का क्यों नहीं चल रहा जादू? गुजरात के सहायक कोच आशीष ने बताई वजह

  • गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। राशिद ने 6 मैचों में सिर्फ 4 विकेट लिए हैं और काफी महंगे भी रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल 2025 में राशिद खान का क्यों नहीं चल रहा जादू? गुजरात के सहायक कोच आशीष ने बताई वजह

गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बना चुके राशिद खान ने जारी सीजन में 6 मैचों में 4 विकेट ही ले सके हैं। उन्होंने रन भी काफी लुटाए हैं। आईपीएल 2025 में राशिद का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। वह लय में नहीं नजर आए हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके हैं, जोकि आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था।

गुजरात के सहायक कोच आशीष कपूर ने बताया है कि जारी सीजन में राशिद खान संघर्ष क्यों कर रहे हैं और अनुभवी खिलाड़ी होने के बावजूद छाप नहीं छोड़ सके हैं। कपूर ने कहा कि राशिद पिछले सीजन में पीठ दर्द से जूझ रहे थे, जिसके कारण उन्हें पिछले आईपीएल के बाद सर्जरी करानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने के करीब राहुल, कोहली-वॉर्नर का टूटेगा रिकॉर्ड

आशीष कपूर ने कहा, ''राशिद खान पिछले साल पीठ की चोट से जूझ रहे थे और सर्जरी करवाई। जब आप मैच के दौरान दर्द में होते हैं, तो आप दर्द को कम करने के लिए अपने एक्शन में थोड़ा बदलाव करते हैं। इस साल 2-3 मैचों के बाद हमने कुछ चीजों के बारे में बात की है, जहां उसे अपने सामने वाले हाथ के साथ कुछ समायोजन करने की जरूरत है, जो कि बंद हो गया है, जबकि इसे बल्लेबाज की तरफ होना चाहिए। वह अब ऐसा कर रहा है और पिछले दो-तीन मैचों में बेहतर लेंथ पर गेंदबाजी कर रहा है।''

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |