IPL में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने के करीब केएल राहुल, विराट कोहली-डेविड वॉर्नर का टूटेगा रिकॉर्ड
- केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बनने के करीब हैं। वह सिर्फ 79 रन दूर हैं। वह डेविड वॉर्नर और विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के पास आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को मुकाबला खेला जाएगा। केएल राहुल के पास आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बनने का मौका है। वह डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
केएल राहुल आईपीएल में सबसे तेज 5000 रन पूरा करने से सिर्फ 79 रन दूर हैं। राहुल ने 128 पारियों में 4921 रन बनाए हैं। अभी डेविड वॉर्नर के नाम ये रिकॉर्ड है। उन्होंने 135 पारियों में सबसे तेज 5000 रन पूरे किए थे। विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद हैं। वह सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने 157 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
केएल राहुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वह 2014 और 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले थे। 2016 में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे थे। केएल राहुल आईपीएल 2018 में मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स से जुड़े और 2021 तक टीम के साथ रहे। लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की मेगा-नीलामी से पहले उन्हें चुना था। आईपीएल 2025 की मेगा-नीलामी में वे दिल्ली कैपिटल्स में चले गए।