IPL 2025 से बाहर हो रहे हैं पैट कमिंस? एयरपोर्ट पर पत्नी के साथ की तस्वीर ने बढ़ाई फैंस की टेंशन
- पैट कमिंस की पत्नी रेबेका एक पोस्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद के फैंस की टेंशन बढ़ा दी है। पैट कमिंस शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर दिखे, जिससे फैंस को लगा कि शायद कमिंस आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस की शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। इस फोटो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पैट कमिंस के आईपीएल 2025 से बाहर होने की चर्चा शुरू हो गई है। पैट कमिंस की पत्नी रेबेका ने अपने इंस्टाग्राम पर एयरपोर्ट की तस्वीरें शेयर की है।
रेबेका ने अपनी पोस्ट में दो तस्वीरें शेयर की है, एक में वह अपनी पति के सा दिख रही है, जबकि दूसरी तस्वीर में उनका सामान है। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच बाद रेबेका ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ''अलविदा भारत, हमें इस प्यारे देश में आना बहुत पसंद है।''
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक सात मैच खेले हैं और सिर्फ दो मैच जीत सकी है। टीम ने पांच मैच गंवाए। कमिंस ने आईपीएल में टखने की चोट के बाद वापसी की है। कमिंस को आईपीएल 2025 के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल भी खेलना है और इस वजह से फैंस ने अनुमान लगाया कि शायद इसी वजह से उन्होंने जाने का फैसला किया है।
कमिंस 2025 सीजन के सबसे महंगे रिटेंशन में से एक थे। उन्हें हैदराबाद ने 18 करोड़ देकर टीम में रखा था। हालांकि पैट का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। उन्होंने सात मैच में सात विकेट लिए हैं।