लाइव मैच में अभिषेक की जेब चेक करते दिखे सूर्यकुमार यादव, जानिए क्या ढूंढ रहे थे भारतीय टी20 कप्तान
- भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जेब चेक करते हुए नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 4 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की। मैच के दौरान भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जेब चेक करते हुए नजर आए। हालांकि उन्हें उसमें कुछ मिला नहीं। लेकिन वह उस ओवर में आउट जरूर हो गए। सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव का अभिषेक की जेब चेक करने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 55 गेंदों में 141 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। इस मैच में शतक लगाने के बाद अभिषेक ने जेब से एक पर्ची निकाली थी, जिस पर लिखा था, ''यह आपके लिए है ऑरेंज आर्मी।'' मैच के बाद उनके जोड़ीदार ट्रैविस हेड ने बताया था कि अभिषेक काफी समय से इस पर्ची को लेकर घूम रहे थे।
यहीं वजह थी कि मुंबई इंडियंस के स्टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अभिषेक शर्मा की जेब चेक करते हुए दिखाई दिए। वह यह पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि कही अभिषेक मुंबई के खिलाफ भी किसी पर्ची के साथ खेलने तो नहीं उतरे हैं। अभिषेक की जेब से कुछ मिला तो नहीं लेकिन उसी ओवर में वह पवेलियन लौट गए।
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को हार्दिक पांड्या ने आठवें ओवर में आउट किया। अभिषेक शर्मा 28 गेंद में 40 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने सात चौके लगाए। पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में छह विकेट पर 166 रन बनाकर सत्र की तीसरी जीत हासिल की। सनराइजर्स हैदराबाद दो जीत से तालिका में नौंवे स्थान पर है और अब उसे क्वालीफाई करने की उम्मीद बरकरार रखने के लिए बचे हुए सात में से छह में जीत दर्ज करनी होगी।