Armed Robbers Arrested Near Newly Constructed Six-Lane Bridge Over Ganga River सिक्सलेन पुल के पास हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsArmed Robbers Arrested Near Newly Constructed Six-Lane Bridge Over Ganga River

सिक्सलेन पुल के पास हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

आधिकारिक रूप से चालू होने से पहले ही औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल का सिमरिया बिंदटोली साइड का एप्रोच पथ बना बदमाशों का अड्डा

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 18 April 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
सिक्सलेन पुल के पास हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। गंगा नदी पर बनकर तैयार हुए औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल से यात्रा करने वाले लोगों पर बदमाशों की नजर है। गुरुवार को चकिया थाना की पुलिस ने औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल के उत्तरी छोर सिमरिया-बिंदटोली के पास से दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश पुल पर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ छिनतई करने के फिराक में थे। लेकिन, गुप्त सूचना पाकर चकिया थाना की पुलिस ने दोनों बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक के पास से दो अवैध देसी कट्टे व चार कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों पर पहले से भी आपराधिक मामला दर्ज है। औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल आधिकारिक रूप से चालू होने से पूर्व ही पुल का सिमरिया (बिंदटोली) साइड का एप्रोच पथ बदमाशों का अड्डा बन गया है। पुल के उत्तरी छोर का एप्रोच पथ सिमरिया बिंदटोली गांव के बीच सुनसान रहने की वजह से यहां शाम होते ही हथियार के बल पर बदमाश राहगीरों के साथ लूटपाट करते हैं। बदमाश बाइक समेत विभिन्न वाहन चालकों के साथ लूटपाट करते हैं। पिछले दो माह के दौरान कई राहगीर बदमाशों के द्वारा लूटपाट का शिकार हो चुके हैं। चकिया थाना की पुलिस ने पिछले दिनों भी सिक्सलेन सड़क पुल के सिमरिया छोर के समीप सड़क से अवैध हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया था। दो माह पूर्व भी सिक्सलेन सड़क पुल के सिमरिया के तरफ बदमाशों ने एक अल्टो कार को निशाना बना हथियार के बल पर कार में सवार लोगों के मोबाइल, नकदी व जेवरात की लूटपाट की थी। डीएसपी ने किया औटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल के उत्तरी छोर का निरीक्षण सदर डीएसपी-दो भास्कर रंजन ने गुरुवार को औंटा-सिमरिया सिक्सलेन सड़क पुल का निरीक्षण किया। बताया गया है कि 24 अप्रैल को सिक्सलेन सड़क पुल चालू होने की संभावना को लेकर वहां विधि-व्यवस्था देखने तथा वहां हो रही आपराधिक घटनाओं पर पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उन्होंने निरीक्षण कर चकिया थाना पुलिस को कई दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान चकिया थाना प्रभारी नीरज कुमार चौधरी समेत एनएचएआई, पुल निर्माण में जुटी एजेंसी तथा परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।