हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल
रुद्रपुर में किच्छा हाईवे पर एक सड़क हादसे में दो युवक घायल हो गए। 24 वर्षीय रोशन सिंह राणा और 26 वर्षीय शंकर राणा बाइक से जा रहे थे, जब उनकी बाइक एक लोडर से टकरा गई। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया...

रुद्रपुर। किच्छा हाईवे पर शुक्रवार दोपहर सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। शुक्रवार दोपहर लालपुर निवासी 24 वर्षीय रोशन सिंह राणा और 26 वर्षीय शंकर राणा बाइक से रुद्रपुर आ रहे थे। इस दौरान वह किच्छा हाईवे पर राधास्वामी सत्संग के पास पहुंचे। इस बीच उनकी बाइक एक लोडर वाहन से टकरा गई। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सीपीयू इंचार्ज गोधन सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।