छात्र-छात्राओं ने बनाए बाबा साहेब के पोस्टर
Moradabad News - श्री मनमोहन शर्मा वेद जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बाबा साहेब के जीवन पर चर्चा की गई और बच्चों ने उनकी कला की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य...

स्टेशन रोड स्थित श्री मनमोहन शर्मा वेद जी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस बीच सभी ने बाबा साहेब के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य सुहासिनी सिंह ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस बीच कॉलेज प्रांगण में तिरंगे पर बाबा साहेब की सुंदर रंगोली तैयार की तो वहीं स्कूली बच्चों ने बाबा साहेब के चित्र को कला पेपर पर बनाकर उनके जीवन चरित्र के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रबंधक गोपाल कृष्ण भारद्वाज, निर्देशक अभिषेक भारद्वाज, प्रधानाचार्य सुहासिनी सिंह आरसी शर्मा आदि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।